अच्छी याददाश्त चाहिए! तो इन टिप्स को करें फॉलो

Oct 18, 2022

अच्छी याददाश्त चाहिए! तो इन टिप्स को करें फॉलो

माधव शर्मा
​डेली रूटीन में वर्क आउट जोड़ें

​​डेली रूटीन में वर्क आउट जोड़ें​

आपको अपने डेली रूटीन में वर्कआउट जरूर जोड़ना चाहिए। इससे आपके दिमाग के साथ ही पूरे शरीर में ब्लड फ्लो बढ़ता है। यह आपकी याददाश्त को तेज रखने में भी मदद कर सकता है।

Credit: Madhav Sharma

​हेल्दी खाना खाएं

​​हेल्दी खाना खाएं​

आपको अपनी डाइट पर काफी ध्यान रखना चाहिए, अगर आप रोजाना हेल्दी मील खाते हैं तो इससे आपकी दिमाग भी तेज होता है।

Credit: Madhav Sharma

​​दिमाग को बिजी रखें

​​​दिमाग को बिजी रखें​

अपने दिमाग को बिजी रखने के लिए आपको पज्जल जैसी गेम खेलनी चाहिए। म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखना चाहिए।

Credit: Madhav Sharma

​​लोगों से मिलें-जुलें​

आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलना-जुलना चाहिए। इससे आपका दिमाग भी बिजी रहता है और लोगों से इंटरेक्शन भी होता रहता है.

Credit: Madhav Sharma

You may also like

अब घर पर ही करें कब्ज का उपचार, बड़े काम...
स्टेमिना बढ़ाने के लिए रामबाण ये फूड

​अपने चीजों को निश्चित जगह पर ही रखें​

आपको रोजाना की जरूरत वाली चीजें जैसे ब्रश, जूते आदि को एक निश्चित जगह पर ही रखना चाहिए, इससे आपकी मेमोरी बेहतर होगी।

Credit: Madhav Sharma

​​पूरी नींद लें​

अच्छे से सोना हमारे लिए बेहद जरूरी है। इससे हमारे दिमाग को भी आराम मिलता है और वो ज्यादा से ज्यादा चीजें याद रखता है।

Credit: Madhav Sharma

​कब करें डॉक्टर से बात?​

अगर आपको लगता है कि मेमोरी कमजोर होने से आपकी डेली लाइफ पर असर पड़ रहा है तो आपकी अपने डॉक्टर से बात करने की सलाह दी जाती है।

Credit: Madhav Sharma

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अब घर पर ही करें कब्ज का उपचार, बड़े काम के हैं ये आयुर्वेदिक नुस्खे

ऐसी और स्टोरीज देखें