खून में यूरिक एसिड बढ़ाती हैं ये चीजें, बढ़ाती हैं जोड़ों का दर्द, ये लोग बनाएं दूरी

Mar 24, 2025

खून में यूरिक एसिड बढ़ाती हैं ये चीजें, बढ़ाती हैं जोड़ों का दर्द, ये लोग बनाएं दूरी

Vineet
खून में यूरिक एसिड बढ़ने एक खतरनाक स्थिति है जिससे जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ जाती है।

​खून में यूरिक एसिड बढ़ने एक खतरनाक स्थिति है जिससे जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ जाती है।​

Credit: istock

यूरिक एसिड की वजह से घुटने व जोड़ों में क्रिस्टर बनने लगते हैं जिससे सूजन और दर्द होता है।

​यूरिक एसिड की वजह से घुटने व जोड़ों में क्रिस्टर बनने लगते हैं जिससे सूजन और दर्द होता है।​

Credit: istock

जिनके पहले से जोड़ों के दर्द, गठिया या हाई यूरिक एसिड है, उन्हें कुछ नहीं खाने चाहिए।

​जिनके पहले से जोड़ों के दर्द, गठिया या हाई यूरिक एसिड है, उन्हें कुछ नहीं खाने चाहिए।​

Credit: istock

​ऐसे कई फूड्स हैं जो यूरिक एसिड बढ़ाते हैं और जोड़ों व घुटनों की तकलीफ बढ़ा सकते हैं।​

Credit: istock

You may also like

चेहरे पर दिख रही झुर्रियां, जवानी में ही...
लंग्स के लिए सुपरफूड कहे जाते हैं ये देस...

​कुछ दालें: दाल को हमेशा रातभर भिगोकर अच्छी तरह उबालकर पकाना चाहिए ये यूरिक एसिड बढ़ाती हैं​

Credit: istock

​रेड मीट: इनमें अनहेल्दी फैट, सोडियम और प्यरीन बहुत अधिक होता है जो यूरिक एसिड बढ़ाता है।​

Credit: istock

​शराब: अगर आप अल्कोहल लेते हैं, तो यह तुरंत यूरिक एसिड और आपके जोड़ों का दर्द बढ़ा सकता है।​

Credit: istock

​मीठे फूड्स: मिठाई, सोडा-कोला, चीनी युक्त ड्रिंक्स औन अन्य मीठे फूड्स यूरिक एसिड बढ़ाते हैं​

Credit: istock

​जंक फूड: इनमें हाई सोडियम, प्यूरीन और अनहेल्दी फैट होता है, ये यूरिक एसिड बढ़ाते हैं।​

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चेहरे पर दिख रही झुर्रियां, जवानी में ही लटकने लगी त्वचा तो सुबह खाएं ये हरा फल