कड़ाके की गर्मी में भी बॉडी को कूल-कूल रखेगा ये जादुई पत्ता, एसी कूलर की नहीं पड़ेगी जरूरत

Mar 17, 2025

कड़ाके की गर्मी में भी बॉडी को कूल-कूल रखेगा ये जादुई पत्ता, एसी कूलर की नहीं पड़ेगी जरूरत

Vineet
गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। लोगों को अभी से ही गर्मी और कड़ाके की धूप परेशान करने लगी है।

​गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। लोगों को अभी से ही गर्मी और कड़ाके की धूप परेशान करने लगी है।​

Credit: istock

बहुत से लोग दिनभर थकान, एनर्जी की कमी और डिहाइड्रेशन के लक्षण भी नोटिस करने लगे हैं।

​बहुत से लोग दिनभर थकान, एनर्जी की कमी और डिहाइड्रेशन के लक्षण भी नोटिस करने लगे हैं।​

Credit: istock

इससे बचने के लिए लोगों ने एसी-कूलर की साफ-सफाई शुरू कर दी है, जिससे ठंडा ररह सकें।

​इससे बचने के लिए लोगों ने एसी-कूलर की साफ-सफाई शुरू कर दी है, जिससे ठंडा ररह सकें।​

Credit: istock

​​लेकिन क्या आप जानते हैं, मौसम के हिसाब से बाजार में शरीर को ठंडा रखने वाली चीजें आ गई हैं।​

Credit: istock

You may also like

चाहिए लोहे जैसी मजबूत हड्डियां तो खाएं य...
काजू-बादाम, अखरोट का बाप है ये ड्राई फ्र...

​आपको बता दें कि प्रकृति ने हमें मौसम के अनुसार ऐसे कई चीजें दी हैं जो बहुत लाभकारी होती है​

Credit: istock

​ऐसा ही गर्मियों का एक सुपरफूड है पुदीना। इसकी पत्तियां स्वादिष्ट और गुणों से भरपूर होती है​

Credit: istock

​गर्मियों में पुदीना शरीर को अंदर से ठंडा रखता है, साथ ही लू और डिहाइड्रेशन से भी बचाता है​

Credit: istock

​आप पुदीने की चटनी, इसका पानी, नींबू पानी, गन्ने या अन्य जूस में शामिल करके पी सकते हैं। ​

Credit: istock

​यह गर्मियों में बॉडी का तापमान खूल रखेंगे और इस दौरान होने वाली कई समस्याओं से बचाएंगे।​

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चाहिए लोहे जैसी मजबूत हड्डियां तो खाएं ये सफेद चीज, कैल्शियम का है पावरहाउस