Amrit Udyan में ये चीजें देख लीं तो आपका दिल 'गार्डन-गार्डन' हो जाएगा!

Feb 07, 2023

Amrit Udyan में ये चीजें देख लीं तो आपका दिल 'गार्डन-गार्डन' हो जाएगा!

Abhishek Gupta
अमृत उद्यान में क्या है प्वॉइंट ऑफ अट्रैक्शन

​अमृत उद्यान में क्या है प्वॉइंट ऑफ अट्रैक्शन​

राष्ट्रपति भवन परिसर में बना अमृत उद्यान यूं तो अपने आप में खास है पर इसमें कुछ ऐसे हिस्से हैं, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं।

Credit: IANS

200 साल पुराना है यह पेड़

​200 साल पुराना है यह पेड़​

उद्यान में आपको शीशम (Dalbergia sissoo) का एक पेड़ मिलेगा, जो कि 200 बरस से भी पुराना है।

Credit: IANS

हर्बल और बोंसाई गार्डन में मिलेंगी ये चीजें

​हर्बल और बोंसाई गार्डन में मिलेंगी ये चीजें​

हर्बल गार्डन वाले सेक्शन में आपको हर्बल, एरोमैटिक और मेडिसिनल प्लांट्स हैं, जबकि बोंसाई गार्डन में दशकों पुराने बोंसाई हैं।

Credit: IANS

​संगीत का इस लोकेशन पर उठाएं लुत्फ​

आप थोड़ा आगे बढ़ेंगे तो आपको वहां म्यूजिकल फाउंटेन मिलेगा, जहां मधुर संगीत के बीच फव्वारे का आनंद लेने को मिलेगा।

Credit: IANS

You may also like

बिहार में रेलवे ट्रैक ही ले उड़े चोर,समस...
जया किशोरी ने बताया- कैसे निकालें अपनी स...

​ट्यूलिप से लेकर दिखेंगे मारीगोल्ड फूल​

उद्यान के पूर्वी लॉन में आपको ट्यूलिप, डहलिया, फ्रीसिया, मारीगोल्ड और पानसीज़ सरीखे खूबसूरत फूल देखने को मिलेंगे।

Credit: IANS

​120 वैरायटी से अधिक के मिलेंगे गुलाब​

वहीं, सेंट्रल लॉन में फ्लोरल कार्पेट के साथ लगभग गुलाब की 120 वैरायटी नजर आएंगी। लॉन्ग गार्डन में छोटी नारंगी और हैंगिंग बास्केट्स हैं।

Credit: IANS

​...तो इस दिन उद्यान में नहीं मिलती है एंट्री​

उद्यान वाले परिसर में एक फूड कोर्ट भी हैं। हालांकि, हर सोमवार को उद्यान बंद रहता है।

Credit: IANS

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिहार में रेलवे ट्रैक ही ले उड़े चोर,समस्तीपुर में 2 KM लंबी पटरी हुई गायब

ऐसी और स्टोरीज देखें