भारत के इस सबसे बड़े गद्दार राजा के कारण मिली गुलामी

भारत के इस सबसे बड़े गद्दार राजा के कारण मिली गुलामी

Ravi Vaish

Feb 15, 2025

​इतिहास​

​​इतिहास​​

भारत का इतिहास बेहद खास है और काफी समृद्धशाली भी, यहां कई राजाओं ने राज किया है उनकी बहादुरी के तमाम किस्से भी हैं

Credit: wikimedia/social media

​वीर राजा​

​​वीर राजा​​

भारत में वीर राजाओं के अलवा कुछ गद्दार राजा भी थे जिनकी गद्दारी की कीमत भारत को गुलाम बनकर चुकानी पड़ी, इसमें राजा जयचंद का नाम प्रमुखता से आता है

Credit: wikimedia/social media

​जयचंद की गद्दारी​

​​जयचंद की गद्दारी​​

वहीं जयचंद की गद्दारी की वजह ये भी बताते हैं कि पृथ्वीराज जयचंद की बेटी संयोगिता को स्वयंवर से भगाकर ले गए

Credit: wikimedia/social media

​​जयचंद​​

पृथ्वीराज चौहान को दिल्ली का राजा बनने के बाद जयचंद काफी नाराज हो गए थे जिससे उन्होंने गद्दारी करने की ठानी

Credit: wikimedia/social media

You may also like

वेपन की फैक्ट्री है HAL,बनाए हैं एक से ब...
मुगलों के हरम में 'किन्नर', करते थे बादश...

​​बदला​​

ये दो बड़ी वजह रहीं जिसकी वजह से जयचंद राजा पृथ्वीराज चौहान का जानी दुश्मन बन गया था और उससे बदला लेने की फिराक में लग गया

Credit: wikimedia/social media

​​मोहम्मद गोरी का साथ​​

जयचंद ने मोहम्मद गोरी से मित्रता कर ली उसके बाद मोहम्मद गोरी ने जब दिल्ली पर हमला किया, तो जयचंद ने गोरी का साथ दिया था

Credit: wikimedia/social media

​​राजा पृथ्वीराज की जीत​​

मोहम्मद गोरी के साथ पृथ्वीराज की दो बार लड़ाई हुई पहली लड़ाई में राजा पृथ्वीराज जीत गए थे जिसका जयचंद को काफी बुरा लगा था

Credit: wikimedia/social media

​​दूसरी लड़ाई​​

मोहम्मद गोरी के साथ दूसरी लड़ाई में पृथ्वीराज की हार हुई थी जयचंद ने पृथ्वीराज का साथ नहीं दिया वो गोरी के साथ मिल गया था

Credit: wikimedia/social media

​​प्रमाण​​

वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ऐसे कोई प्रमाण नहीं हैं जिससे साबित हो कि कि जयचन्द ने मोहम्मद गोरी की सहायता की थी और वो गद्दार थे

Credit: wikimedia/social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वेपन की फैक्ट्री है HAL,बनाए हैं एक से बढ़कर एक खतरनाक हथियार

ऐसी और स्टोरीज देखें