​भारतीय इतिहास का वो सबसे बड़ा गद्दार, जिसकी वजह से भारत हुआ गुलाम!​

​भारतीय इतिहास का वो सबसे बड़ा गद्दार, जिसकी वजह से भारत हुआ गुलाम!​

Ravi Vaish

Feb 25, 2025

​इतिहास​

​​इतिहास​​

भारत का इतिहास बेहद समृद्ध है और वीरता और बलिदान से भरा है यहां कई वीर राजा और महाराजा हुए हैं

Credit: wikimedia/social media

​गद्दार ​

​​गद्दार ​​

भारत में गद्दारों की भी कमी नहीं रही कुछ ऐसे गद्दार हुए हैं जिनकी गद्दारी की कीमत भारत ने चुकाई है

Credit: wikimedia/social media

​ मीर जाफर​

​​ मीर जाफर​​

भारतीय इतिहास का एक बड़ा गद्दार मीर जाफर है जिसकी कारण भारत में अंग्रेज अपने कदम जमा सके और फिर फैलते ही चले गए

Credit: wikimedia/social media

​​सबसे बड़ा गद्दार ​​

जब भी गद्दारी की बात आती है तो मीर जाफर का नाम सबसे पहले लिया जाता है, उसने गद्दारी की ऐसी मिसाल पेश किया कि मीर जाफर का नाम सबसे बड़े गद्दार के रूप में लिया जाने लगा

Credit: wikimedia/social media

You may also like

सबसे 'बुद्धिमान मूर्ख बादशाह', जो था गजब...
सबसे ज्यादा अमीर कौन, निजाम या नवाब?

​​नवाब सिराजुद्दौला का सेनापति​​

मीर जाफर बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला का सेनापति था, उसे नवाब बनने की चाह थी जिसके कारण वो अंग्रेजों से मिल गया और नवाब को धोखा दिया, मीर जाफर की गद्दारी की वजह से ही सिराजुद्दौला की हार हुई

Credit: wikimedia/social media

​​नवाब सिराजुद्दौला को धोखा ​​

1757 में मीर जाफर ने बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को धोखा दिया था, वो सिराजुद्दौला के संग गद्दारी कर अंग्रेजों से मिल गया और बंगाल का नवाब बना था

Credit: wikimedia/social media

​​अंग्रेजों का दिया साथ​​

उस वक्त अंग्रेज भारत पर कदम रखने की कोशिश में जुटे थे ऐसे में मीर जाफर की गद्दारी उनके बेहद काम आई और अंग्रेजों के शासन का भारत में विस्तार होता गया

Credit: wikimedia/social media

​​ईस्ट इंडिया कंपनी ​​

मीर जाफर ने ईस्ट इंडिया कंपनी के रूप में अंग्रेजों को भारत में पैर पसारने का मौका दे दिया इसी के बाद भारत में अंग्रेजों के शासन की नींव पड़ी और भारत गुलाम हो गया

Credit: wikimedia/social media

​'नमक हराम की ड्योढ़ी' पड़ गया नाम​

मीर जाफर की इस गद्दारी की वजह से ही उसकी हवेली का नाम ही 'नमक हराम की ड्योढ़ी' पड़ गया और आज भी लोग अपने बच्चों का नाम मीर जाफर रखना पसंद नहीं करते हैं

Credit: wikimedia/social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सबसे 'बुद्धिमान मूर्ख बादशाह', जो था गजब का 'सनकी'

ऐसी और स्टोरीज देखें