Feb 21, 2025
मुगल बादशाह औरंगजेब ने शिवाजी के पुत्र संभाजी महाराज को ऐसी यातनाएं दीं जिसकी कोई मिसाल नहीं मिलती है।
Credit: Social Media
औरंगजेब ने संभाजी महाराज को इस्लाम कबूलने का हुक्म दिया लेकन इनकार करने पर बहुत यातनाएं देकर मार डाला।
Credit: Social Media
संभाजी ने कागज मंगवाकर लिखा-अगर बादशाह अपनी बेटी भी दे, तब भी इस्लाम कबूल नहीं करूंगा।
Credit: Social Media
इससे औरंगजेब पूरी तरह बेकाबू हो उठा और इसके बाद संभाजी को ऐसी यातनाएं देकर मार डाला जिसकी इतिहास में मिसाल नहीं है।
Credit: Social Media
ब्रिटिश भारत में डेनिश किनकेड नाम के इतिहासकार की लिखी किताब 'शिवाजी: द ग्रैंड रिबेल' में ऐसी ही कई खुलासे किए गए हैं।
Credit: Social Media
किताब के अनुसार, इस्लाम कबूलने से इनकार करने पर औरंगजेब हैवानियत पर उतर आया था।
Credit: Social Media
उसने संभाजी राजे और उनके कवि दोस्त कलश को जोकरों वाले कपड़े पहना कर पूरे शहरभर में परेड कराई।
Credit: Social Media
रास्ते उन पर पत्थरों की बरसात की गई, भाले मारे गए, फिर से इस्लाम कबूलने के लिए कहा गया और इनकार करने पर ज़ुबान कटवा दी गई और आंखें भी निकाल ली।
Credit: Social Media
इससे भी औरंगजेब का मन नहीं भरा तो उसने संभाजी के एक-एक अंग को कटवा दिया और अंत में 11 मार्च, 1689 को संभाजी का सिर धड़ से अलग कर दिया।
Credit: Social Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स