Feb 25, 2025
भारतीय इतिहास में सबसे क्रूर माने जाने वाले मुगल बादशाह औरंगजेब भले ही जिंदगी भर युद्ध में उलझा रहा, फिर भी उसकी तीन पत्नियां थीं।
Credit: Wikimedia
उसकी पहली पत्नी का नाम था दिलरास बानू बेगम, जो असली महारानी थीं और औरंगजेब ने उससे 1637 में शादी की थी।
Credit: Wikimedia
उसकी दूसरी पत्नी थी नवाब बाई, जो एक हिंदू राजकुमारी थी और उससे औरंगजेब ने राजनीतिक सुविधा के लिए 1638 में शादी की थी।
Credit: Wikimedia
उसकी तीसरी पत्नी का नाम था औरंगाबादी महल, जो मूल रूप से जॉर्जिया की बताई जाती है। कुछ इतिहासकार उसे उदैपुरी भी बताते हैं।
Credit: Wikimedia
औरंगजेब ने औरंगाबाद में स्थित 'बीबी का मकबरा' उसकी याद में ही बनवाया था।
Credit: Wikimedia
जदुनाथ सरकार हिस्ट्री ऑफ औरंगजेब में लिखते हैं कि उदैपुरी राजपूत थीं और उससे उनका एक पुत्र कामबख्श था।
Credit: Wikimedia
ऐसा भी कहते हैं कि औरंगजेब की एक प्रेमिका थी हीरा बाई, जिससे वह अपनी जवानी के दौरान दक्खन के अभियान के दौरान मिला था।
Credit: Wikimedia
उसे बहुत कम उम्र में बेच दिया गया था और औरंगजेब के लिए गाती और नाचती थी। लेकिन औरंगजेब की प्रेम कहानी अधूरी रह गई।
Credit: Wikimedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स