8 राज्य, 59 स्टेशन, 4218 किमी का सफर...रूस-चीन नहीं अपने भारत की है ये ट्रेन

Amit Mandal

Dec 18, 2024

​विवेक एक्सप्रेस ​

भारत का सबसे लंबा ट्रेन सफर डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस से होता है।

Credit: Wikimedia

​डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी ​

यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक चलती है।

Credit: Wikimedia

​8 राज्य, 4,218.6 किमी का सफर​

यह ट्रेन करीब 4,218.6 किलोमीटर का सफर तय करती है। इस दौरान यह ट्रेन आठ राज्यों से होकर गुजरती है।

Credit: PTI

​74.35 घंटे का सफर ​

इस सफर को पूरा करने में इसे करीब 74 घंटे 35 मिनट का समय लगता है।

Credit: PTI

You may also like

मुगल सल्तनत ये शहजादी थी सबसे अमीर, कमाई...
यहां बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी 'ग्रीन वॉ...

​कुल 59 स्टेशन ​

इस सफर के दौरान कुल 59 ठहराव होते हैं जिससे यात्रियों को अलग-अलग खूबसूरत जगहों को देखने का मौका मिलता है।

Credit: PTI

​कुल 19 कोच​

इसमें कुल 19 कोच हैं। 3 एसी, 6 जनरल कोच और 9 स्लीपर क्लास। ट्रेन में पैन्ट्री कार भी है।

Credit: Wikimedia

​टाइमिंग ​


यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से शाम 7.25 पर निकलकर करीब 74.35 घंटे बाद रात 10 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है।

Credit: Wikimedia

​हफ्ते में सिर्फ दो दिन चलती है​

यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ दो दिन (मंगलवार, शनिवार) चलती है। डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 15905/15906 है।

Credit: PTI

​स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर शुरू ​

इस ट्रेन को साल 2011-12 के रेलवे बजट में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के मौके पर शुरू किया गया था.।

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुगल सल्तनत ये शहजादी थी सबसे अमीर, कमाई सुनकर माथा पकड़ लेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें