भारत का सबसे खतरनाक ड्रोन, दुश्मन को लग नहीं पाएगी 'घातक' वार की भनक

Mar 26, 2025

भारत का सबसे खतरनाक ड्रोन, दुश्मन को लग नहीं पाएगी 'घातक' वार की भनक

Alok Rao
स्वदेशी रूप से विकसित

​स्वदेशी रूप से विकसित​

भारत का "घातक" ड्रोन पूरी तरह से स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन तैयार कर रहा है।

Credit: Chat GPT

स्टील्थ तकनीक

​स्टील्थ तकनीक​

यह ड्रोन स्टील्थ (रडार से बचने की क्षमता) तकनीक से लैस होगा, जिससे दुश्मन की नजरों से बचकर ऑपरेशन करने में सक्षम रहेगा।

Credit: Chat GPT

ऑटोनॉमस क्षमता​

​ऑटोनॉमस क्षमता​​

यह मानव रहित हवाई वाहन स्वचालित तरीके से उड़ान भर सकता है और टारगेट को हिट कर सकता है।

Credit: Chat GPT

​​सुपरक्रूज फीचर​

घातक ड्रोन में सुपरक्रूज क्षमता होगी, जिससे यह अधिक दूरी तक तेज गति से उड़ान भर सकता है।

Credit: Chat GPT

You may also like

'ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं...' अब सुप्रीम ...
मुगलों के हरम थे 'बादशाहों की अय्याशी' क...

​हथियार प्रणाली​

यह ड्रोन हवा से सतह और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस होगा, जिससे दुश्मन पर सटीक हमला किया जा सकेगा।

Credit: Chat GPT

​संभावित उपयोग​

यह मुख्य रूप से निगरानी, हमले और टोही मिशनों के लिए डिजाइन किया गया है।

Credit: Chat GPT

​भारत के तेजस प्रोजेक्ट से जुड़ाव​

इसका विकास भारत के तेजस लड़ाकू विमान परियोजना से जुड़े अनुभवों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

Credit: Chat GPT

​संभावित परिचालन तैनाती​

इसे भारतीय वायुसेना और नौसेना दोनों के लिए विकसित किया जा रहा है, ताकि मल्टी-रोल क्षमता मिल सके।

Credit: Chat GPT

​अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा​

घातक ड्रोन को अमेरिकी B-2 स्पिरिट, रूस के S-70 ओखोतनिक और चीन के GJ-11 जैसे एडवांस स्टील्थ ड्रोन के मुकाबले विकसित किया जा रहा है।

Credit: Chat GPT

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं...' अब सुप्रीम कोर्ट ने इसपर क्या कहा?

ऐसी और स्टोरीज देखें