'Love Marriage Village', भारत के इस गांव में होती हैं सबसे ज्यादा 'लव मैरिज'

Ravi Vaish

Feb 25, 2025

​​अरेंज मैरिज​​

भारतीय समाज में वैसे तो ज्यादातर अरेंज मैरिज यानी जात-बिरादरी और समान धर्म में शादी का ज्यादातर रिवाज है

Credit: iStock

​​लव मैरिज​​

पर भारत का एक गांव ऐसा भी है जहां करीब 90 प्रतिशत शादियां लव मैरिज होती हैं

Credit: iStock

​ कहा जाता है Love Marriage Village ​

गुजरात के सूरत के एक छोटे से गांव भाटपोर में ऐसा होता है इसलिए इसका नाम भी Love Marriage Village है

Credit: iStock

​​पसंद से प्यार​​

यहां के लोग अपनी पसंद से प्यार करते हैं और उन्हें जीवन भर का साथी बना लेते हैं यानी शादी कर लेते हैं

Credit: iStock

You may also like

हवस के अंधे सुल्तान का हुआ खौफनाक अंत, र...
'मानवों का खंडहर' था यह हिंदू राजा, शरीर...

​​लंबे समय से निभाया जा रहा है​​

​गांव वाले यह सोचते हैं कि लव मैरिज उनके गांव की पहचान है और इस परंपरा को पिछले काफी लंबे समय से निभाया जा रहा है

Credit: iStock

​लव मैरिज के फायदे​

भाटपोर में रहने वाले लव मैरिज के फायदे गिनाते हुए कहते हैं कि लड़कियों को शादी के बाद गांव छोड़कर नहीं जाना पड़ता और जीवनसाथी के लिए भटकना नहीं पड़ता

Credit: iStock

​​शादियां गांव के अंदर ही ​​

बता दें कि यहां करीब 90 फीसदी शादियां गांव के अंदर ही होती हैं और अपना लाइफ पार्टनर यहां के युवा खुद ही चुनते हैं

Credit: iStock

​​​आपसी रिश्ते अच्छे​

भाटपोर में तीन पीढ़ियों से लोग 'लव मैरिज' ही रचाते आए हैं, उनका कहना है कि इससे गांव में रहने वाले लोगों के आपसी रिश्ते अच्छे होते हैं

Credit: iStock

​गांव के बुजुर्ग भी​

खास बात ये कि इन युवाओं के माता-पिता के साथ ही गांव के बुजुर्ग भी इस परंपरा का मानते हैं और खुशी-खुशी अपना आशीर्वाद देते हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हवस के अंधे सुल्तान का हुआ खौफनाक अंत, रानी ने सीना फाड़ दिल शहर के बीच में टांग दिया था

ऐसी और स्टोरीज देखें