मुगलों के हरम में भी खेली जाती थी 'होली', किए जाते थे ये 'खास इंतजाम'

मुगलों के हरम में भी खेली जाती थी 'होली', किए जाते थे ये 'खास इंतजाम'

Ravi Vaish

Mar 13, 2025

​होली का त्यौहार

​​होली का त्यौहार​

होली का पर्व बेहद पावन है जिसे दुनिया भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है

Credit: wikimedia_social media

​मुगलों के दौर में भी होती थी होली​

​​मुगलों के दौर में भी होती थी होली​​

मुगलों के दौर में भी होली का त्यौहार बेहद धूमधाम और उत्सास के साथ मनाया जाता था

Credit: wikimedia_social media

​ हरम में होली

​​ हरम में होली ​

मुगल बादशाह अपनी रानियों के साथ हरम में होली खेलते थे, जहां खास इंतजाम किए जाते थे

Credit: wikimedia_social media

​​टेसू के फूलों का इस्तेमाल​​

बताते हैं कि हरम में पानी की जगह फूलों के रंग या गुलाबजल से भरे हौदों में होली खेली जाती थी और टेसू के फूलों का इस्तेमाल होता था

Credit: wikimedia/social media

You may also like

भारत के वो सबसे कुख्यात डाकू जिनका नाम स...
​दिल्ली नहीं पहाड़ों में बसे इस शहर की ह...

​​संगीत और नृत्य का आयोजन​​

होली के दौरान संगीत और नृत्य का आयोजन किया जाता था, और लोग रंग और इत्र से सजे हुए फव्वारों के पास इकट्ठा होते थे

Credit: wikimedia_social media

​​हौदिया में शराब​​

वहीं मुगल बादशाह बाबर ने जब देखा कि लोग रंगों से भरे हौदिया में लोगों को उठाकर पटक रहे है, उसे ये पसंद आया और उसने हौदिया में शराब भरवा दी जिसमें लोगों को पटका जाने लगा

Credit: wikimedia_social media

​​रानियों के साथ होली ​​

अकबर अपने मनसबदारों और राजपूत रानियों के साथ होली खेला करता था जहांगीर व शाहजहां के समय भी मुगल दरबार में होली खेली जाती थी

Credit: wikimedia_social media

​​जहांगीर को होली बहुत पसंद थी​​

मुगल बादशाह जहांगीर को होली बहुत पसंद थी और वो होली के त्योहार पर महफिलों का आयोजन करवाते थे, तब होली को ईद-ए-गुलाबी भी कहते थे

Credit: wikimedia_social media

​बहादुर शाह जफर होली का दीवाना​​

आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर को होली का दीवाना माना जाता था वह बहुत उत्साह के साथ होली मनाते थे उनके लिखे होली के फाग आज भी गाए जाते हैं

Credit: wikimedia_social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के वो सबसे कुख्यात डाकू जिनका नाम सुनते ही कांप जाते थे लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें