दक्षिण ही नहीं पूर्व में भी राज नहीं कर पाए मुगल, कलपते रह गए पूरी नहीं हुई इच्छा

Feb 28, 2025

दक्षिण ही नहीं पूर्व में भी राज नहीं कर पाए मुगल, कलपते रह गए पूरी नहीं हुई इच्छा

Alok Rao
बहादुरी से लड़ाई लड़ी

​बहादुरी से लड़ाई लड़ी​

असम पर मुगलों का राज नहीं हो पाया क्योंकि वहां के लोगों ने मुगलों के ख़िलाफ़ बहादुरी से लड़ाई लड़ी।

Credit: Meta AI

अहोम राजाओं ने हराया

​अहोम राजाओं ने हराया​

अहोम राजाओं के नेतृत्व में लड़े गए युद्धों में मुगलों को हराया गया।

Credit: Meta AI

बंगाल-असम पर किया हमला

​बंगाल-असम पर किया हमला​

साल 1661 में मुगलों ने बंगाल और असम पर हमला किया था।

Credit: Meta AI

​​मीर जुमला और धीर खान को भेजा गया​

इस हमले के लिए मीर जुमला और धीर खान को भेजा गया था।

Credit: Meta AI

You may also like

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर की 5 स्टार ...
दिल्ली मेट्रो की 'गोल्डन लाइन', चुटकियों...

​मुगलों को समझौता करना पड़ा​

अहोम राजाओं ने मुगलों के हमले का मुकाबला नहीं कर पाया और समझौता करना पड़ा।

Credit: Meta AI

​​चक्रध्वज सिंगा ने खदेड़ने का दिया आदेश​

अहोम राजा चक्रध्वज सिंगा ने लाचित बरफ़ूकन को गुवाहाटी से मुगलों को खदेड़ने का आदेश दिया था।

Credit: Meta AI

​नावों का बेड़ा तैयार करवाया।​

लाचित ने स्थानीय लोगों को अपनी सेना में भर्ती किया और नावों का बेड़ा तैयार करवाया।

Credit: Meta AI

​​अस्त्र-शस्त्र बनवाए​

उन्होंने तोपें बनवाईं और स्थानीय संसाधनों का इस्तेमाल कर अस्त्र-शस्त्र बनवाए।

Credit: Meta AI

​सफल नहीं होने दिया।​

लाचित ने डटकर मुगल सेना का सामना किया और उन्हें सफल नहीं होने दिया।

Credit: Meta AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर की 5 स्टार फैसिलिटी, Aeroplane की यात्रा भी फेल!

ऐसी और स्टोरीज देखें