भारतीय इतिहास में मुगलों के हरम की औरतें अंधेरी रात में चुपके से मिलती थीं 'प्रेमियों' से

भारतीय इतिहास में मुगलों के हरम की औरतें अंधेरी रात में चुपके से मिलती थीं 'प्रेमियों' से

Ravi Vaish

Mar 03, 2025

​मुगल

​​मुगल​

मुगलों ने भारत में लंबे समय तक शासन किया मुगलों के समय में हरम की प्रथा का काफी जोर था, हरम के अंदर औरतें बंद रहती थीं उनके तमाम किस्से कहानियां हैं

Credit: wikimedia/social media

​हरम​

​​हरम​​

हरम में बादशाहों के अलावा किसी भी पुरूष का प्रवेश वर्जित था इसपर रोक के लिए कड़ी व्यवस्था थी

Credit: wikimedia/social media

​बादशाह का साथ​

​​बादशाह का साथ​​

इतिहासकार लिखते हैं कि हरम में चूंकि तमाम औरतें और युवतियां थीं पर हर कोई बादशाह के साथ नहीं जा पाता था तो वो काफी व्यथित भी रहती थीं

Credit: wikimedia/social media

​​हरम की औरतें​​

ऐसे में हरम की औरतें कोशिश में लगी रहती थीं कि कैसे वो किसी पुरूष या अपने प्रेमी से मिल सकें

Credit: wikimedia/social media

You may also like

भारत के वो 'सबसे बड़े गद्दार', जिनकी गद्...
न होती बाबर की बड़ी बहन तो खत्म हो गए हो...

​​मिलने की उम्मीद​​

​इस स्थिति के लिए मुगल काल में 'रात' हरम की महिलाओं और युवतियों के लिए वरदान थी, क्योंकि इसी वक्त किसी तरह मिलने की उम्मीद होती थी

Credit: wikimedia/social media

​मशालें​

चूंकि मुगल काल में रात को रोशनी की व्यवस्था बहुत सीमित तो उस टाइम पर मशालें भी काफी कम ही जलती थीं

Credit: wikimedia/social media

​मशालों की रोशनी​

और रात को जब हरम का दरवाजा बंद कर दिया जाता था तो मशालों की रोशनी बेहद कम हो जाती थीं

Credit: wikimedia/social media

​​ चुपके से प्रेमियों को बुलाती थीं​

​इस अंधेरे में हरम की औरतें अपने विश्वासपात्रों की मदद से चुपके से अपने प्रेमियों को बुलाती थीं

Credit: wikimedia/social media

​जोखिम भरा काम​

पर यह बहुत ही जोखिम भरा काम था क्योंकि पकड़े जाने पर मौत की सजा मिलती थी फिर भी हरम की औरतें इसे अंजाम देती थीं

Credit: wikimedia/social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के वो 'सबसे बड़े गद्दार', जिनकी गद्दारी के कारण मिली गुलामी

ऐसी और स्टोरीज देखें