Mar 17, 2025
मुगल काल में नूरजहां एक ऐसी रानी रही जिसने अपने दौर में हुकूमत को अपने कब्जे में रखा। नूरजहां का प्रभाव मुगल दरबार में बहुत बढ़ गया था।
Credit: Wikimedia
मेहरुन्निसा यानी नूरजहां ने अपने पति जहांगीर पर पूर्ण प्रभुत्व स्थापित कर लिया था, और एक तरह से शासन उन्हीं का चलता था।
Credit: Wikimedia
नूरजहां मुगल साम्राज्य की एकमात्र ऐसी रानी थीं, जिनके नाम के सिक्के जारी किए गए थे, और यह 1617 में हुआ था।
Credit: Wikimedia
जहांगीर के शासनकाल में चांदी के सिक्कों पर जहांगीर के बगल में नूरजहां का नाम भी छपा था।
Credit: Wikimedia
जब शाहजहां राजा बने, तो नूरजहां के नाम वाले सिक्कों पर पाबंदी लगा दी गई और नूरजहां सिक्कों को पिघला कर नए सिक्के बनाए गए।
Credit: Wikimedia
नूरजहां एक कुशल कूटनीतिज्ञ थीं और उन्होंने अपने राजनीतिक उद्देश्यों को हासिल करने के लिए विभिन्न रणनीतियों का प्रयोग किया।
Credit: Wikimedia
नूरजहां ने अपने परिवार के सदस्यों को मुगल दरबार में उच्च पद दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Credit: Wikimedia
नूरजहां ने मुगल साम्राज्य में एक महिला के रूप में एक अहम भूमिका निभाई और साबित कर दिया कि महिलाएं भी पुरुषों के समान या उससे भी अधिक शक्तिशाली हो सकती हैं।
Credit: Wikimedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स