भारतीय इतिहास में मुगलों की 'सबसे अमीर शहजादी', 'चांदनी चौक' से जुड़े हैं तार

Ravi Vaish

Apr 04, 2025

​​भारत में मुगल साम्राज्य​​

भारत में मुगल साम्राज्य का शासन करीब 150 साल तक रहा मुगल काल के तमाम खराब व अच्छे अनुभव इतिहास में दर्ज हैं

Credit: wikimedia/social media

​​शहजादियां भी काफी प्रसिद्ध रहीं​​

मुगल बादशाहों की कई अच्छी और कई खराब आदतें भी याद की जाती हैं वहीं इस काल की बेगम और शहजादियां भी काफी प्रसिद्ध रही हैं

Credit: wikimedia/social media

​​मुगल काल की सबसे अमीर शहजादी ​​

मुगल काल की सबसे अमीर शहजादी की बात करें तो इस शहजादी का नाम जहाँआरा बेगम था, जहाँआरा को मुगलों की सबसे अमीर शहजादी कहा जाता है

Credit: wikimedia/social media

​​शाहजहां और मुमताज महल की सबसे बड़ी बेटी​​

जहाँआरा बेगम मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज महल की सबसे बड़ी बेटी थी और औरंगजेब की बड़ी बहन थी, जिसे उस समय 'साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली महिला' के रूप में वर्णित किया गया है

Credit: wikimedia/social media

You may also like

मैसूर का वो गद्दार, जिसकी वजह से टीपू सु...
सिर्फ 14 रुपये में बनी थी औरंगजेब की कब्...

​चांदनी चौक​​

शाहजहां ने अपनी राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित करने के बाद शाहजहाँनाबाद में चांदनी चौक का बनवाया था जो लाल किले के सामने था

Credit: wikimedia/social media

​​जहाँआरा बेगम ने डिजाइन किया था ​​

उस चांदनी चौक को जहाँआरा बेगम ने डिजाइन किया था बता दें कि चांदनी चौक का नाम चांदनी रात में तालाब में चांद की रोशनी पड़ने से आया था

Credit: wikimedia/social media

​​सालाना करीब 6 लाख रुपये का वजीफा​​

जहाँआरा बेगम जब लड़की थीं तो उन्हें सालाना करीब 6 लाख रुपये का वजीफा मिलता था वो उस मुगल दौर की सबसे 'अमीर शहजादी' कहलाती थीं

Credit: wikimedia/social media

​​कवि, लेखक और पेंटर भी थीं​​

जहाँआरा बेगम कवि, लेखक और पेंटर भी थीं साथ ही वो कुशल प्रशासक, कला संरक्षक और विद्वान भी थीं

Credit: wikimedia/social media

​​ 'पद्शाह बेगम' की उपाधि​​

बताते हैं कि मां मुमताज महल की मृत्यु के बाद जहाँआरा को सर्वोच्च महिला के रूप में चुनकर 'पद्शाह बेगम' की उपाधि से नवाजा गया था

Credit: wikimedia/social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मैसूर का वो गद्दार, जिसकी वजह से टीपू सुल्तान की सल्तनत का हुआ अंत

ऐसी और स्टोरीज देखें