Apr 04, 2025
भारत में मुगल साम्राज्य का शासन करीब 150 साल तक रहा मुगल काल के तमाम खराब व अच्छे अनुभव इतिहास में दर्ज हैं
Credit: wikimedia/social media
मुगल बादशाहों की कई अच्छी और कई खराब आदतें भी याद की जाती हैं वहीं इस काल की बेगम और शहजादियां भी काफी प्रसिद्ध रही हैं
Credit: wikimedia/social media
मुगल काल की सबसे अमीर शहजादी की बात करें तो इस शहजादी का नाम जहाँआरा बेगम था, जहाँआरा को मुगलों की सबसे अमीर शहजादी कहा जाता है
Credit: wikimedia/social media
जहाँआरा बेगम मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज महल की सबसे बड़ी बेटी थी और औरंगजेब की बड़ी बहन थी, जिसे उस समय 'साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली महिला' के रूप में वर्णित किया गया है
Credit: wikimedia/social media
शाहजहां ने अपनी राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित करने के बाद शाहजहाँनाबाद में चांदनी चौक का बनवाया था जो लाल किले के सामने था
Credit: wikimedia/social media
उस चांदनी चौक को जहाँआरा बेगम ने डिजाइन किया था बता दें कि चांदनी चौक का नाम चांदनी रात में तालाब में चांद की रोशनी पड़ने से आया था
Credit: wikimedia/social media
जहाँआरा बेगम जब लड़की थीं तो उन्हें सालाना करीब 6 लाख रुपये का वजीफा मिलता था वो उस मुगल दौर की सबसे 'अमीर शहजादी' कहलाती थीं
Credit: wikimedia/social media
जहाँआरा बेगम कवि, लेखक और पेंटर भी थीं साथ ही वो कुशल प्रशासक, कला संरक्षक और विद्वान भी थीं
Credit: wikimedia/social media
बताते हैं कि मां मुमताज महल की मृत्यु के बाद जहाँआरा को सर्वोच्च महिला के रूप में चुनकर 'पद्शाह बेगम' की उपाधि से नवाजा गया था
Credit: wikimedia/social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स