ताजमहल वो भी पाकिस्तान में, अपनी बेगम की याद में बनाई मोहब्बत की निशानी

ताजमहल वो भी पाकिस्तान में, अपनी बेगम की याद में बनाई मोहब्बत की निशानी

Ravi Vaish

Mar 08, 2025

Taj Mahal

​Taj Mahal​

ताजमहल 'प्रेम की निशानी' है और भारत के आगरा शहर की इस विश्व प्रसिद्ध इमारत को लोग दूरों-दूर से देखने आते हैं

Credit: social media_canva

​बेगम मुमताज की याद​

​​बेगम मुमताज की याद​​

मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में इसे बनवाया था, जिसकी प्रसिद्धि पूरी दुनिया में है

Credit: social media_canva

​पाकिस्तान में भी एक ताजमहल​

​​पाकिस्तान में भी एक ताजमहल​​

वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी एक ताजमहल है, चौंकिए मत ये भारत के असली वाले ताजमहल की डुप्लीकेट इमारत है

Credit: social media_canva

​​दिवंगत पत्नी मरियम की याद में​​

पाकिस्तान के उमरकोट के रहने वाल अब्दुर रसूल ने दिवंगत पत्नी मरियम की याद में ताजमहल से मिलता-जुलता मकबरा बनवा रखा है

Credit: social media_canva

You may also like

यमुना में रात को ही क्यों नहाती थीं मुगल...
रॉबिनहुड के देसी वर्जन थे बलजी-भूरजी, ऊं...

​​18 साल की उम्र में शादी​​

बता दें कि अब्दुल रसूल की शादी 18 साल की उम्र में 40 वर्षीय महिला से हुई थी पर दोनों की उम्र में काफी अंतर होने के बावजूद दोनों में बेहद मोहब्बत थी़

Credit: social media_canva

​​पत्नी एक दिन अचानक बेहोश हो गईं ​

अब्दुर रसूल की पत्नी मरियम एक दिन अचानक बेहोश हो गईं डॉक्टरों ने स्ट्रोक की बात बताई

Credit: social media/canva

​​साए की तरह खड़े रहे​​

इस दौरान बीमार पत्नी के पास पति हर वक्त साए की तरह खड़े रहे एक दिन जागने पर पता चला कि पत्नी इस दुनिया में नहीं है

Credit: social media_canva

​​ताजमहल बनवाने के लिए कोशिश​

इसके कुछ समय बाद अब्दुल रसूल ने अपनी पत्नी की याद में एक शानदार इमारत बनाने का इरादा किया और 20 फीट ऊंचा और 18 फीट चौड़ा छोटा ताजमहल बनवाने के लिए कोशिश शुरू कर दी जो रंग लाई

Credit: social media_canva

​​मुहब्बत की शानदार निशानी​

इस पाकिस्तानी शख्स की मुहब्बत की शानदार निशानी देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, इसके निर्माण का खर्च 12 लाख रुपये से ज्यादा आया ���ा

Credit: social media_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यमुना में रात को ही क्यों नहाती थीं मुगल हरम की शहजादियां? कारण आपको भी कर देगा हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें