Mar 08, 2025
ताजमहल 'प्रेम की निशानी' है और भारत के आगरा शहर की इस विश्व प्रसिद्ध इमारत को लोग दूरों-दूर से देखने आते हैं
Credit: social media_canva
मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में इसे बनवाया था, जिसकी प्रसिद्धि पूरी दुनिया में है
Credit: social media_canva
वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी एक ताजमहल है, चौंकिए मत ये भारत के असली वाले ताजमहल की डुप्लीकेट इमारत है
Credit: social media_canva
पाकिस्तान के उमरकोट के रहने वाल अब्दुर रसूल ने दिवंगत पत्नी मरियम की याद में ताजमहल से मिलता-जुलता मकबरा बनवा रखा है
Credit: social media_canva
बता दें कि अब्दुल रसूल की शादी 18 साल की उम्र में 40 वर्षीय महिला से हुई थी पर दोनों की उम्र में काफी अंतर होने के बावजूद दोनों में बेहद मोहब्बत थी़
Credit: social media_canva
अब्दुर रसूल की पत्नी मरियम एक दिन अचानक बेहोश हो गईं डॉक्टरों ने स्ट्रोक की बात बताई
Credit: social media/canva
इस दौरान बीमार पत्नी के पास पति हर वक्त साए की तरह खड़े रहे एक दिन जागने पर पता चला कि पत्नी इस दुनिया में नहीं है
Credit: social media_canva
इसके कुछ समय बाद अब्दुल रसूल ने अपनी पत्नी की याद में एक शानदार इमारत बनाने का इरादा किया और 20 फीट ऊंचा और 18 फीट चौड़ा छोटा ताजमहल बनवाने के लिए कोशिश शुरू कर दी जो रंग लाई
Credit: social media_canva
इस पाकिस्तानी शख्स की मुहब्बत की शानदार निशानी देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, इसके निर्माण का खर्च 12 लाख रुपये से ज्यादा आया ���ा
Credit: social media_canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स