Mar 25, 2025
दिल्ली से 2,677 किलोमीटर दूर है वो शहर, जहां से जान बचाकर भागे थे मुगल
Shishupal Kumar
मुगल वंश की जिसने भारत में स्थापना की, वो बाबर था
Credit: meta
और बाबर भारत का नहीं था, वो दिल्ली से 2,677 किलोमीटर की दूरी से आया था
Credit: meta
दरअसल बाबर फरगना का शासक था, जो आज के उज्बेकिस्तान में है
Credit: meta
फरगना में जब उसे घेर लिया गया, तब वो अपनी बहन को छोड़कर वहां से भाग निकला
Credit: meta
You may also like
मुगल हरम में रातभर होते थे ये भी काम, सो...
सिर्फ एक आंख और एक हाथ के साथ मुगलों से ...
फरगना से भागकर बाबर पहले काबुल पहुंचा, वहां कुछ साल रहा
Credit: meta
लेकिन बाबर काबुल में खुश नहीं था, उसे शांति चाहिए थी, दुश्मनों से बचाव चाहिए था
Credit: meta
इसलिए उसने भारत की ओर रुख किया और कई बार जंगें लड़ीं
Credit: meta
बाबर 1519 से 1526 के बीच भारत पर 5 बार आक्रमण किया
Credit: meta
4 बार बाबर हारा और पांचवीं बार उसने इब्राहिम लोदी को हराकर दिल्ली की गद्दी पर कब्जा जमाया
Credit: meta
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: मुगल हरम में रातभर होते थे ये भी काम, सोने को तरस जाती थी शहजादियां
ऐसी और स्टोरीज देखें