Jan 21, 2025
भारत में लंबे समय तक मुगलों का शासन रहा है उनसे जुड़े कई किस्से और कहानियां भी इतिहास में दर्ज हैं
Credit: wikimedia/social media
हुमायूं और शेरशाह सूरी के बीच 1539 में चौसा के युद्ध के दौरान हुमायूं को अपनी जान बचाने के लिए नदी पार करनी पड़ी
Credit: wikimedia/social media
जब वह डूबने लगे तो अचानक एक भिश्ती उसे नदी में डूबते हुए देखा तो उसने पानी में छलांग लगाई और उस आदमी को बचाया
Credit: wikimedia/social media
भिश्ती को क्या पता था कि वो जिसकी जान बचा रहा है वो आदमी अकबर का पिता मुगल सम्राट हुमायूं है, अगर निजाम मदद नहीं करता तो उसकी मौत हो जाती और भारत का इतिहास तब अलग ही होता
Credit: wikimedia/social media
अपनी जान बचाने के इस साहसिक कार्य के लिए हुमायूं ने निजाम को एक दिन के लिए बादशाह बनाने का वादा किया
Credit: wikimedia/social media
जब हुमायूं दिल्ली लौटा तो उसने निजाम को एक दिन के लिए मुगल साम्राज्य का बादशाह बना दिया था, निजाम ने चमड़े के सिक्के भी चलाये थे
Credit: wikimedia/social media
उस भिश्ती का नाम निजाम सिक्का था उसने अपनी मशक का सहारा देकर उनकी जान बचाई
Credit: wikimedia/social media
निजाम की मृत्यु के उसको अजमेर दरगाह के अंदर दफनाया गया, जहाँ आज भी मकबरा मौजूद है
Credit: wikimedia/social media
अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में स्थित कब्र को अक्सर 'दिन के राजा' की कब्र कहा जाता है
Credit: wikimedia/social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स