पुरुषों को देखने के लिए क्यों तरस जाती थीं मुगल हरम की औरतें?

पुरुषों को देखने के लिए क्यों तरस जाती थीं मुगल हरम की औरतें?

Amit Mandal

Mar 18, 2025

हरम का मतलब

​हरम का मतलब ​

जब मुगलों की चर्चा होती है, तो उनके हरम का भी जिक्र होता है। हरम, अरबी शब्द ‘हराम’ से बना है और इसका मतलब होता है पवित्र या वर्जित।

Credit: Wikimedia

​पुरुषों के प्रवेश की सख्त पाबंदी​

​​पुरुषों के प्रवेश की सख्त पाबंदी​​

हरम में किसी भी पुरुष के प्रवेश की सख्त पाबंदी होती थी और यहां सिर्फ महिलाएं ही रहती थीं जिनमें बड़ी संख्या बांदियों की होती थी। सुरक्षा में हिजड़े पहरेदार ही तैनात रहते थे।

Credit: Meta AI

तरसती थीं महिलाएं

​तरसती थीं महिलाएं​

चूंकि हरम में बादशाह के अलावा किसी भी पुरुष के प्रवेश की पाबंदी थी इसलिए महिलाओं को कोई भी पुरुष नजर नहीं आता था और उन्हें देखने भर के लिए भी तरसती थीं।

Credit: Meta AI

​​बीमार होने पर ही पुरुष वैद्य की एंट्री​​

किसी महिला के बीमार होने पर ही हरम में पुरुष वैद्य की एंट्री होती थी और वो भी कड़े पहरे में। वैद्य को परदे के अंदर ही महिला का इलाज करना होता था, चेहरा देखने की इजाजत नहीं थी।

Credit: Meta AI

You may also like

अकबर की कब्र खोदकर उनकी 'अस्थियां' निकाल...
कहां पर है मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र?

​​सिर्फ बादशाह ही जाता था​​

इतिहासकार सर थॉमस कोरयाट लिखते हैं कि हरम के अंदर बादशाह के अलावा किसी भी पुरुष को घुसने की इजाजत नहीं थी।

Credit: Wikimedia

​हिजड़े करते थे सुरक्षा​

हरम के अंदर सिर्फ महिलाएं और हिजडे़ रहा करते थे और हिजड़ों को ‘ख्वाजा सार’ कहा जाता था जो हरम की सुरक्षा संभाला करते थे।

Credit: Meta AI

​इन दो वजहों से पुरुषों को नहीं थी इजाजत​

दो वजहों से पुरुषों को हरम में जाने की इजाजत नहीं थी, पहला- बादशाह की सुरक्षा और दूसरा हरम की महिलाएं किसी बाहरी पुरुष से संबंध न बना लें।

Credit: Meta AI

​हरम के अंदर अंडरग्राउंड फांसीघर​

मुगल इतिहास पर किताबें लिखने वाले प्रोफेसर आर. नाथ के मुताबिक हरम के अंदर एक अंडरग्राउंड फांसीघर हुआ करता था।

Credit: Meta AI

​मिलती थी मौत की सजा​

अगर हरम की कोई महिला, बादशाह के अलावा किसी और पुरुष से संबंध रखती पाई जाती तो उसे वहीं फांसी दे दी जाती। उस पुरुष को भी मौत की सजा मिलती थी।

Credit: Meta AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अकबर की कब्र खोदकर उनकी 'अस्थियां' निकालकर इस शख्स ने लगा दी थी आग!

ऐसी और स्टोरीज देखें