औरत पर 10 फेमस शेर: ऐरे गैरे लोग भी पढ़ने लगे हैं इन दिनों, आपको औरत नहीं अखबार होना चाहिए

Mar 05, 2025

औरत पर 10 फेमस शेर: ऐरे गैरे लोग भी पढ़ने लगे हैं इन दिनों, आपको औरत नहीं अखबार होना चाहिए

Suneet Singh
औरत ने जनम दिया मर्दों को, मर्दों ने उसे बाज़ार दिया..​

​औरत ने जनम दिया मर्दों को, मर्दों ने उसे बाज़ार दिया..​​

-

​साहिर लुधियानवी

Credit: Pexels

एक औरत से वफ़ा करने का ये तोहफ़ा मिला, जाने कितनी औरतों की बद-दुआएँ साथ हैं​

​एक औरत से वफ़ा करने का ये तोहफ़ा मिला, जाने कितनी औरतों की बद-दुआएँ साथ हैं​​

-

​बशीर बद्र

Credit: Pexels

तुम भी आख़िर हो मर्द क्या जानोएक औरत का दर्द क्या जानो​

​तुम भी आख़िर हो मर्द क्या जानोएक औरत का दर्द क्या जानो​​

-

​सय्यदा अरशिया हक़

Credit: Pexels

​​​वो सुब्ह कभी तो आएगी, ​दौलत के लिए जब औरत की इस्मत को न बेचा जाएगा​​

-

​​साहिर लुधियानवी

Credit: Pexels

You may also like

इस जादुई गोली से करें टॉयलेट की सफाई, फ्...
क्‍या होती है विपश्‍यना जिसके लिए पंजाब ...

​कौन बदन से आगे देखे औरत को, सब की आँखें गिरवी हैं इस नगरी में​​



- हमीदा शाहीन


Credit: Pexels

​औरत को समझता था जो मर्दों का खिलौना, उस शख़्स को दामाद भी वैसा ही मिला है​​

-

​तनवीर सिप्रा

Credit: Pexels

​अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता, वो देखो एक औरत आ रही है​​

-

​शकील जमाली

Credit: Pexels

​लोग औरत को फ़क़त जिस्म समझ लेते हैं, रूह भी होती है उस में ये कहाँ सोचते हैं​​

-

​साहिर लुधियानवी

Credit: Pexels

​अगर बज़्म-ए-हस्ती में औरत न होतीख़यालों की रंगीन जन्नत न होती​​

-

​साग़र सिद्दीक़ी

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस जादुई गोली से करें टॉयलेट की सफाई, फ्लश करते ही चमक जाएगी सीट

ऐसी और स्टोरीज देखें