इस चीज को खाकर मैच विनिंग पारी खेल रहे बिहारी बाबू,IPL में करते हैं छक्कों-चौकों की बरसात

Mar 26, 2025

इस चीज को खाकर मैच विनिंग पारी खेल रहे बिहारी बाबू,IPL में करते हैं छक्कों-चौकों की बरसात

Ritu raj
ईशान किशन

​ईशान किशन​

आईपीएल 2025 में पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी ईशान किशन हैं।

Credit: Instagram

47 गेंदों में खेली शतकीय पारी

​47 गेंदों में खेली शतकीय पारी​

26 वर्षीय बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को 47 गेंद में 11 चौके और छह छक्के की मदद से 106 रन की नाबाद पारी खेली।

Credit: Instagram

SRH ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा

​SRH ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा​

आईपीएल 2025 में ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं। उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में SRH ने 11.25 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी ने खरीदा था।

Credit: Instagram

​ईशान की डाइट​

उनकी तूफानी पारी देखने के बाद फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर वो डाइट में कैसे फूड्स शामिल करते हैं।

Credit: Instagram

You may also like

यूं ही नहीं फिसलता दिल, लंबे बाल वाले लड...
इन दर्दभरी शायरी से बयां करें अपने टूटे ...

​मां ने खोला राज​

ईशान किशन की मां सुचित्रा सिंह कहती हैं कि उनके पसंदीदा डिश में आलू पराठा का नाम सबसे ऊपर आता है।

Credit: Instagram

​बड़े चाव से खाते हैं आलू पराठा​

ईशान अपनी मां के हाथ का बना आलू पराठा बड़े चाव से खाते हैं।

Credit: Instagram

​पनीर चिली भी है पसंद​

वहीं इसके अलावा उन्हें पनीर चिली खाना भी बहुत पसंद है।

Credit: Instagram

​लगाते हैं चोके छक्के​

मैदान पर चौके छक्के लगाने के लिए ईशान अपनी डाइट में मांस, मछली, अंडे, अखरोट का मक्खन और हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करते हैं।

Credit: Instagram

​बॉडी को रखते हैं हाइड्रेट​

वहीं बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए वो ज्यादा से ज्यादा पानी पीते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूं ही नहीं फिसलता दिल, लंबे बाल वाले लड़कों पर इसलिए फिदा होती हैं लड़कियां

ऐसी और स्टोरीज देखें