Jan 27, 2025
Avni Bagrolaसब्यासाची की 25वीं सालगिरह पर शो स्टॉपर बनीं दीपिका का डिलीवरी के बाद पहला रैम्प वॉक था। और रेट्रो हिरोइन बनीं दीपिका खूब सुर्खियों में है।
Credit: Instagram
रैम्प वॉक के लिए दीपिका ने वाइट रेट्रो लुक वाला कोट पैंट फ्लॉन्ट किया था। काले ग्लव्स और ज्वेलरी के साथ दीपिका कुछ अलग ही लग रही थीं।
Credit: Instagram
इस लुक में दीपिका ने विंटेज ट्रेंच कोट, टैलर्ड पैंट्स और वाइट शर्ट वाला लुक कॉपी किया है। फॉर्मल लुक के कपड़ों के साथ की ज्वेलरी ने हालांकि मोनोक्रोम लुक में रंग एड किए।
Credit: Instagram
वाइट कपड़ों के साथ ब्लैक बूट्स और ग्लव्स गजब फैशन मोमेंट दे रहे हैं। हालांकि उसके साथ डायमंड, कुंदन की हैंड ज्वेलरी तो गले वाला रूबी, एमरल्ड चोकर ओवर लग रहा है।
Credit: Instagram
दीपिका का लुक ओल्ड लेडी वाला लग रहा था। क्रॉस साइन, लेयर्ड पर्ल चेन, चोकर और हूप ईयररिंग्स के साथ ब्राउन लिप्स और दादी-नानी वाला चश्मा चढ़ाए दीपिका थोड़ी ओल़्ड लगीं।
Credit: Instagram
हालांकि दीपिका का कोट पैंट लुक जितना बॉसी रेट्रो था, वहीं उनका रैम्प वाला वॉक बोरिंग था। दीपिका की वॉक को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
Credit: Instagram
दीपिका का लुक बहुत हद तक रेखा जी के लुक्स की कॉपी लग रहा है।
Credit: Instagram
रेखा भी अक्सर ही ब्राइट लिप्स के साथ चश्मा और हेयर नॉट बनाकर स्टाइल मारती हैं।
Credit: Instagram
वाइट कोट-पैंट तो साड़ी ड्रेस में रेखा जी के कई लुक्स वायरल हुए हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स