तब ना साबुन था ना शैम्पू, फिर अपने बाल कैसे चमकाती थीं मुगलों की बहू-बेटियां

Mar 21, 2025

तब ना साबुन था ना शैम्पू, फिर अपने बाल कैसे चमकाती थीं मुगलों की बहू-बेटियां

Suneet Singh
मुगल

​मुगल ​

मुगल अपने युद्ध कौशल और शान-ओ-शौकत के लिए इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हैं।

Credit: facebook

मुगल जब भारत आए तो अपने साथ कई तरह की चीजें लाए। कुछ चीजें यहां की भी अपनाई।

​मुगल जब भारत आए तो अपने साथ कई तरह की चीजें लाए। कुछ चीजें यहां की भी अपनाई।​

Credit: facebook

मुगल महारानियां

​मुगल महारानियां​

मुगलों की शहजादियां और रानियां अपनी खूबसूरती और आलीशान जिंदगी के लिए मशहूर थीं।

Credit: facebook

​कैसे चमकते थे बाल​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुगल काल में औरतें किस तरह से अपने बालों को शैम्पू करती थीं।

Credit: facebook

You may also like

किचन के सिंक में जमने लगा है पानी तो अपन...
ऑफिस में रोज पहनने के लिए खरीदें 10 ग्रा...

​ना तो साबुन और ना ही शैम्पू​

मुगल काल में ना तो साबुन थे और ना ही शैम्पू, फिर कैसे रेशम से चमकते थे रानियों के बाल।

Credit: facebook

​आयुर्वेद​

बता दें कि भारतीय आयुर्वेद सदियों पुराना है। आयुर्वेद में हर मर्ज की दवा है।

Credit: facebook

​बाल चमकाने का आयुर्वेदिक तरीका​

आयुर्वेद ने सौंदर्य बढ़ाने के भी उपाय खोजे हैं। बालों को चमकाने का भी तरीका बताया गया है।

Credit: facebook

​मुगल काल में भी भारतीय आयुर्वेद की मदद से रानियां अपने बाल चमकाती थीं।​

Credit: facebook

​बाल चमकाने का देसी नुस्खा​

वो बाल धोने के लिए स्वेतमिट्टी, विरोज़ा,आंवला,शीकाकाई और सतरीठा के मिश्रण का प्रयोग करती थीं।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किचन के सिंक में जमने लगा है पानी तो अपनाएं ये टिप्स, एक फ्लो में बाहर निकलेगी गंदगी

ऐसी और स्टोरीज देखें