इन आसान तरीकों से साफ करें पीने का पानी, गर्मी में नहीं पीना पड़ेगा गंदा पानी

इन आसान तरीकों से साफ करें पीने का पानी, गर्मी में नहीं पीना पड़ेगा गंदा पानी

Mar 22, 2025

Medha Chawla
कई आसान तरीके

​कई आसान तरीके ​

पीने का पानी साफ करने के कई तरीके हैं जो घरेलू जीवन में आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। विश्‍व जल दिवस पर यहां हम आपको ये बड़ी परेशानी दूर करने के कुछ आसान उपाय बता रहे हैं।

Credit: canva

उबालना

​उबालना​

पानी को एक बड़े बर्तन में 3 से 4 मिनट तक पूरी तरह उबालें। इससे पानी में मौजूद बैक्टीरिया, वायरस और अन्य सूक्ष्मजीवों मर जाते हैं।
ठंडा होने पर इसे साफ बर्तन में स्‍टोर करें।

Credit: canva

फिल्टरेशन (छानना)

​फिल्टरेशन (छानना)​

पानी को साफ करने के लिए ये तरीका भी अच्‍छा है। इसके लिए सिरेमिक, कार्बन फिल्टर या रिवर्स ऑस्मोसिस (RO) सिस्टम का उपयोग करें। ये तरीका पानी की ये गंदगी, रेत और कई बैक्टीरिया हटा देता है।

Credit: canva

​क्लोरीनेशन​

क्लोरीन से भी पानी साफ होता है लेकिन इस तरीके में निर्देशों का पालन जरूर करें। पानी में थोड़ी मात्रा में क्लोरीन ड्रॉप्स या टैबलेट डालें हालांकि इस तरीके से पानी का स्वाद बदल सकता है।

Credit: canva

You may also like

G अक्षर से घर आई नन्ही परी के लिए परफेक्...
नींबू के छिलकों को ऐसे भी करें इस्‍तेमाल...

​धूप से (SODIS)​

एक पारदर्शी बोतल में पानी भरकर 6-8 घंटे धूप में रखें। सूरज की यूवी किरणों से हानिकारक सूक्ष्मजीव नष्ट होते हैं।

Credit: canva

​डिस्टिलेशन (आसवन)​

पानी को उबालकर उसकी भाप को ठंडा करके भी साफ पानी मिलता है। इससे पानी में मौजूद रसायन और भारी धातुएं हट जाती हैं।

Credit: canva

​केमिकल ट्रीटमेंट ​

पानी साफ करने के लिए आयोडीन की कुछ बूंदें या पोटैशियम परमैंगनेट का हल्का घोल पानी में मिलाएं। लेकिन इसकी गाइडेंस हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से लें। ज्‍यादा मात्रा खतरनाक हो सकती है।

Credit: canva

​ध्‍यान दें ​

पानी किस तरह साफ होगा, इसके लिए तरीका पानी की गुणवत्ता के आधार पर चुना जाता है। इसके बिना आप पानी को साफ नहीं रख पाएंगे। बेहतर होगा आप एक्‍सपर्ट से जरूर इस बारे में बात करें।

Credit: canva

​साफ पानी की केयर​

साफ किए गए पानी को ढककर साफ बर्तन में रखना चाहिए। इसे जाली से ना ढकें वरना इसके दोबारा दूषित होने का खतरा रहेगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: G अक्षर से घर आई नन्ही परी के लिए परफेक्ट हैं ये नाम, देखें यूनिक Baby Girl Names

ऐसी और स्टोरीज देखें