प्रेशर कुकर के बिना भी बनती है दाल, जानें दाल गलाने का ट्रेडिशनल और आसान तरीका

प्रेशर कुकर के बिना भी बनती है दाल, जानें दाल गलाने का ट्रेडिशनल और आसान तरीका

Srishti

Mar 19, 2025

पहला स्टेप

​पहला स्टेप​

बिना कुकर की दाल बनाने के लिए सबसे पहले दाल को 4 से 5 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।

Credit: canva

​मूंग और मसूर ​

​​मूंग और मसूर ​​

हालांकि, मूंग और मसूर की दाल हल्की होती है तो इन्हें भिगोने की जरूरत नहीं होती। सिर्फ अरहर, चना जैसे दाल को भिगोना होता है।

Credit: canva

​मोटे तले की कड़ाही​

​​मोटे तले की कड़ाही​​

अब दाल को पकाने के लिए एक मोटे तले की कड़ाही या पतीला लें और उसमें 5 कप पानी डालें।

Credit: canva

​हल्दी-नमक​

अब भिगी हुई दाल में थोड़ी हल्दी, नमक और 1 चम्मच तेल डालकर तेज आंच पर पकाएं।

Credit: canva

You may also like

गर्मी में मटके का पानी ठंडा रखने का देसी...
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो...यहां...

​धीमी आंच​

जैसे ही दाल में उबाल आने लगे तो आंच धीमी करके इसे आराम से पकाएं।

Credit: canva

​चेक करें​

वक्त के साथ चम्मच से दाल को मसलकर चेक करें कि दाल गली है या नहीं।

Credit: canva

​गर्म घी​

अगर दाल पक गई है तो आंच बंद करें और अब तड़का लगाने के लिए एक पैन में घी गर्म करें।

Credit: canva

​तड़का​

अब घी में जीरा, हींग, सूखी लाल मिर्च, कटे हुए टमाटर और प्याज डालकर भूनें।

Credit: canva

​आखिरी स्टेप​

अब इस तैयार तड़के को दाल में डालें। आपकी टेस्टी दाल बिना कुकर के भी बनकर तैयार है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गर्मी में मटके का पानी ठंडा रखने का देसी जुगाड़, दिनभर मिलेगा एकदम बर्फ सा ठंडा पानी

ऐसी और स्टोरीज देखें