Mar 19, 2025
बिना कुकर की दाल बनाने के लिए सबसे पहले दाल को 4 से 5 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
Credit: canva
हालांकि, मूंग और मसूर की दाल हल्की होती है तो इन्हें भिगोने की जरूरत नहीं होती। सिर्फ अरहर, चना जैसे दाल को भिगोना होता है।
Credit: canva
अब दाल को पकाने के लिए एक मोटे तले की कड़ाही या पतीला लें और उसमें 5 कप पानी डालें।
Credit: canva
अब भिगी हुई दाल में थोड़ी हल्दी, नमक और 1 चम्मच तेल डालकर तेज आंच पर पकाएं।
Credit: canva
जैसे ही दाल में उबाल आने लगे तो आंच धीमी करके इसे आराम से पकाएं।
Credit: canva
वक्त के साथ चम्मच से दाल को मसलकर चेक करें कि दाल गली है या नहीं।
Credit: canva
अगर दाल पक गई है तो आंच बंद करें और अब तड़का लगाने के लिए एक पैन में घी गर्म करें।
Credit: canva
अब घी में जीरा, हींग, सूखी लाल मिर्च, कटे हुए टमाटर और प्याज डालकर भूनें।
Credit: canva
अब इस तैयार तड़के को दाल में डालें। आपकी टेस्टी दाल बिना कुकर के भी बनकर तैयार है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स