Mar 18, 2025
गर्मियां शुरू होते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। सुबह शाम घर में मच्छरों के भिन-भिन की आवाज परेशान करने लगती है।
Credit: Pexels
ये मौसम तो ऐसा है कि पंखा चलाओ तो ठंड लगती है और पंखा बंद करो तो मच्छर परेशान करते हैं।
Credit: Pexels
Credit: Pexels
ऐसे में मच्छरों से छुटकारे के कुछ घरेलू उपाय हैं। इन्हें आजमा कर आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं।
Credit: Pexels
1-2 चम्मच कॉफी को अंडे के कैरेट में रखकर जला दें। इससे मच्छर मिनट भर में मर जाते हैं।
Credit: Pexels
लहसुन की कुछ कलियों को कूचकर उबाल लें। फिर इस पानी से घर में स्प्रे कर लें। मच्छर गायब हो जाएंगे।
Credit: Pexels
नींबू को स्लाइस में काट लें। कटे हुए नींबू में 4-5 लौंग लगाकर घर के कोनों में रख दें। मच्छरों का नामोनिशां मिट जाएगा।
Credit: Pexels
आप पानी में विनेगर मिला लें और फिर उस पानी से घर में छिड़काव करें। मच्छर घर से गायब हो जाएंगे।
Credit: Pexels
Credit: Pexels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स