Feb 09, 2025
Credit: Pexels
वैसे कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें अपना कर इन चूहों से छुटकारा मिल सकता है। चूहे घर से दूर ही रहेंगे।
Credit: Pexels
जिन जगहों पर चूहे ज्यादा आते हैं वहां पिपरमिंट ऑयल का स्प्रे करें। इसती तेज महक चूहों को घर से दूर रखेगी।
Credit: Pexels
चूहों को भगाने के लिए लहसुन को कूचकर घोल बना लें और पानी में डालकर जगह-जगह छिड़क दें।
Credit: Pexels
प्याज की महक भी चूहों को घर से दूर भगाती हैं। घर के कुछ खास कोनों में प्याज काटकर रख दें। चूहों से निजाद मिल जाएगा।
Credit: Pexels
काली मिर्च को पीस कर जगह, जगह छिड़क दें। चूहे खुद घर से गायब हो जाएंगे।
Credit: Pexels
बेकिंग सोडा को आटे की गोली में मिला लें और चूहों के प्रवेश की जगह पर रख दें। इसे खाने के बाद वह दोबारा घर में नहीं आएंगे।
Credit: Pexels
फिटकरी की स्मेल भी चूहों को बर्दाश्त नहीं होती। आप घर के कोनों में फिटकरी का छिड़काव करते रहें।
Credit: Pexels
चूहों के छिपने की जगह के आसपास कपूर जला दें या फिर कुछ कपूर के टुकड़े रख दें। इसकी गंध से चूहे आप ही भाग जाएंगे।
Credit: Pexels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स