क्‍या 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का IPL में चयन गलत है?

Nov 27, 2024

क्‍या 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का IPL में चयन गलत है?

Ritu raj
कौन है वैभव

​कौन है वैभव​

वैभव सूर्यवंशी 13 साल के क्रिकेटर हैं IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस तरह वो देश के युवा करोड़पति बन गए हैं।

Credit: Instagram

पांच की उम्र से खेल

​पांच की उम्र से खेल ​

वैभव पांच साल की उम्र से क्र‍िकेट खेल रहे हैं। खबरों के मुताब‍िक, बेटे के क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए उनके पिता ने अपनी खेती की जमीन बेच दी थी।

Credit: Instagram

मिली शाबाशी

​मिली शाबाशी ​

वैभव ने अभी 10वीं की परीक्षा नहीं पास की है। उनके हुनर की कई लोग तारीफ कर रहे हैं कि इतनी कम उम्र में उन्‍होंने बड़ा मुकाम पाया है।

Credit: Instagram

​बने मिसाल ​

वैभव को नई उम्र के बच्‍चों के लिए मिसाल बताया जा रहा है कि एकाग्र होकर अगर काम किया जाए तो कम उम्र में बड़ी सक्‍सेस पाई जा सकती है।

Credit: Instagram

You may also like

घर पर dhaniya उगाने का सस्‍ता तरीका, बस ...
बिना मरे अब घर से सारे चूहे हो जाएंगे रफ...

​दूसरा पहलू​

लेकिन तस्‍वीर का दूसरा पहलू भी है। एक वर्ग का मानना है कि इस तरह वैभव का बचपन छीन लिया गया है और उनको उभरने के लिए और समय देना चाहिए था।

Credit: Instagram

​ऐसा क्‍यों ​

कहा जा रहा है कि इतनी कम उम्र में बच्‍चों को प्रफेशनल लाइन में धकेल देने से उनकी ग्रोथ स्‍वाभाविक नहीं रह जाती है। या फ‍िर कहीं वे पैरेंट्स के सपनों का बोझ ढोते हैं।

Credit: Instagram

​हर बच्‍चा अलग ​

साइकॉलज‍िस्‍ट्स का कहना है कि हर बच्‍चे की ग्रोथ अलग तरीके की होती है और कोई टैलेंट के दम पर जल्‍दी प्रफेशनल लाइन पकड़ ले तो इसमें कोई बुराई नहीं है।


Credit: Instagram

​लेकिन न हो दबाव​

हालांकि साइकॉलज‍िस्‍ट्स ये भी कहते हैं कि इसके लिए बच्‍चे पर किसी तरह का दबाव नहीं होना चाहिए और उसकी फ‍िजिकल व मेंटल हेल्‍थ का ध्‍यान रखा जाना चाहिए।

Credit: Instagram

​सचिन का डेब्‍यू ​

इसी के साथ बता दें कि भारतीय क्र‍िकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर ने 16 साल 205 दिन की उम्र में इंटरनेशल डेब्‍यू किया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर पर dhaniya उगाने का सस्‍ता तरीका, बस 2 हफ्ते में मिलेगा ताजे धनिए की चटनी का स्‍वाद

ऐसी और स्टोरीज देखें