Jan 26, 2023

बागेश्‍वर सरकार धीरेंद्र शास्‍त्री से कितनी बड़ी हैं जया किशोरी, जानें किसने कहां तक की है पढ़ाई

कुलदीप राघव

​चर्चा में बागेश्वर सरकार​

बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री इन दिनों चर्चा में हैं। देश दुनिया में उनके चर्चे हो रहे हैं।

Credit: Facebook

​जया किशोरी संग जुड़ा नाम​

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ जया किशोरी का नाम जोड़ा जा रहा है। फेसबुक पर उनकी शादी की अफवाह तक उड़ गई है।

Credit: Facebook

​शादी की बात पर बोले महाराज​

हालांकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री स्पष्ट कर चुके हैं कि यह एक मिथ्‍या है। ये बिल्कुल झूठ और गलत बात है। हमारा ऐसा कोई भाव नहीं है।

Credit: Facebook

​शादी पर बोलीं जया किशोरी ​

शादी के सवाल पर जया किशोरी कहती हैं कि अभी विवाह नहीं किया है। वे सामान्य युवती की तरह ही हैं। समय आने पर वो भी निश्चित ही परिणय सूत्र में बंधेंगी।

Credit: Facebook

You may also like

मुलायम सिंह यादव और ORS के जनक को मरणोपर...
Anupama के येलो साड़ी लुक्स, पूजा से हल्...

​इतने साल के हैं बागेश्वर सरकार ​

बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री 4 जुलाई 1996 को पैदा हुए हैं। उम्र की बात करें तो वह अभी 26 वर्ष के हैं।

Credit: Facebook

​बागेश्वर सरकार से बड़ी हैं जया किशोरी​

जया किशोरी का जन्‍म राजस्‍थान के सुजानगढ़ में हुआ था। उनकी जन्मतिथि 13 जुलाई 1995 है। वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से उम्र में बड़ी हैं।

Credit: Facebook

​बीकॉम पास हैं जया किशोरी​

एजुकेशन की बात करे�� तो जया किशोरी ने बीकॉम की ��ढ़ाई की है। इसके बाद उनका रुझान कथावाचन की तरफ हो गया था।

Credit: Facebook

​बीए तक पढ़े हैं धीरेंद्र शास्त्री​

पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने बीए तक की पढ़ाई की है। शुरुआती शिक्षा-दीक्षा के दौरान ही वह धीरेंद्र शास्‍त्री ने कथा सुनानी शुरू कर दी थी।

Credit: Facebook

​कौन हैं जया किशोरी​

जया किशोरी ने मोटिवेशनल स्‍पीकर के तौर काफी ख्‍याति अर्जित की है और वह इस समय देश की पॉपुलर कथा वाचक हैं।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुलायम सिंह यादव और ORS के जनक को मरणोपरांत पद्म विभूषण, देखें पूरी लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें