अब बिल्कुल नई जैसी चमकेगी काली पड़ी आर्टिफिशियल ज्वैलरी,चमकाने के लिए अपनाएं ये देसी टिप्स

Mar 20, 2025

अब बिल्कुल नई जैसी चमकेगी काली पड़ी आर्टिफिशियल ज्वैलरी,चमकाने के लिए अपनाएं ये देसी टिप्स

Ritu raj
टूथपेस्ट

​टूथपेस्ट ​

टूथपेस्ट की मदद से आप आर्टिफिशियल ज्वैलरी को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं। इसके लिए थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर आर्टिफिशियल ज्वैलरी पर लगाएं और नरम ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें। फिर पानी से धोकर कपड़े से पोंछ लें।

Credit: iStock

बेकिंग सोडा

​बेकिंग सोडा ​

इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को ज्वैलरी पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर धो लें। बिल्कुल नई सी चमक जाएगी ज्वैलरी।

Credit: iStock

नींबू का रस

​नींबू का रस​

नींबू के रस में ज्वैलरी को 10-15 मिनट के लिए भिगो दें, फिर ब्रश से साफ करें।

Credit: iStock

​सिरका ​

एक कप पानी में एक चम्मच सिरका मिलाकर ज्वैलरी को 15-20 मिनट के लिए भिगो दें। फर्क दिखेगा।

Credit: iStock

You may also like

एक बार इस तरह बनाकर देखें मटर के छिलके क...
शादी के बाद भूलकर भी लड़कियां न करें ये ...

​नमक ​

गर्म पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर ज्वैलरी को 15-20 मिनट के लिए भिगो दें, फिर धोकर पोंछ लें।

Credit: iStock

​एल्युमिनियम फॉयल​

एक बर्तन में एल्युमिनियम फॉयल बिछाकर उस पर ज्वैलरी रखें, फिर गर्म पानी और बेकिंग सोडा का मिश्रण डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।

Credit: iStock

​केचप ​

थोड़ा सा केचप लें और इसे ज्वैलरी पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर साफ करें। काली पड़ी ज्वैलरी चमक जाएगी।

Credit: iStock

​नेल पॉलिश रिमूवर ​

इसके लिए रूई को नेल पॉलिश रिमूवर में भिगोकर ज्���ैलरी को हल्के हाथों से साफ करें।

Credit: iStock

​नरम कपड़ा ​

नियमित रूप से नरम कपड़े से ज्वैलरी को पोंछते रहें ताकि धूल और गंदगी न जमे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक बार इस तरह बनाकर देखें मटर के छिलके की सब्जी, मटर से भी टेस्टी लगेंगे छिलके