Jan 22, 2023
By: रवि वैश्यजाड़ों के मौसम (Winter Season) कफिंग सीजन (cuffing season) कहा जाता है, कहते हैं इस दौरान अकेलापन ज्यादा महसूस होता है
अकेलापन यूं तो किसी भी मौसम में परेशान कर सकता है, लेकिन सर्दियों में ये क्रम कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है
अक्सर आपने महसूस किया होगा कि खासतौर पर सर्दियों में कि कोई ना कोई हमारे आस-पास हो जिससे हम प्यार (Love Talk) से बातें कर सकें
जाड़े के मौसम में लोगों को मानसिक तौर पर भी गर्माहट (Mental Love) की जरूरत महसूस होती है और ये तमाम रिसर्च में साबित हो चुका है
सर्दियों के समय लोग ज्यादा चिड़चिड़ाहट महसूस करते हैं और यही वो समय होता है कि जब हमें किसी के साथ की जरूरत महसूस होती है
US में एक डेटिंग एप के सर्वे के अनुसार लगभग आधे सिंगल लोगों का ये मानना है कि जाड़े के मौसम (winter season 2023) में डेट करने की ज्यादा जरूरत महसूस होती है
कफिंग सीजन में पनपने वाले संबध हमेशा गंभीर ही हों ये जरूरी नहीं है, बस किसी अपने की जरूरत होती है जो मानसिक रूप से प्यार करे
शरीर में ऑक्सिटोसिन का बढ़ा स्तर लोगों को खुशी देता है और मूड अच्छा बनता है
किसी अपने के छूने पर तनाव और गुस्से के कम होने की वजह भी हॉर्मोंस ही हैं
एक रिपोर्ट की मानें तो पुरूष जाड़ों में महिलाओं के बॉडी शेप (Women Body Shape) की तरफ सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं, जबकि गर्मियों में ये चार्म कम होता है
सर्दियों (Winter) में लोगों को पार्टनर (Partner) के साथ रोमांटिक डिनर करना, उनके साथ वक्त बिताना खासा भाता है
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स