Feb 17, 2023

By: Aditya Singh

सिर्फ 3 हफ्ते में गंजापन होगा दूर, हेयरफॉल रोकने के लिए कारगार हैं ये देशी नुस्खे

गंजापन व टकलापन

गंजेपन व टकलेपन की समस्या आजकल आम बात हो गई है। हर दूसरा व्यक्ति बालों के तेजी से झड़ने की समस्या से परेशान है।

Credit: Istock

बालों का तेजी से गिरना

बता दें खानपान व जीवनशैली में परिवर्तन के कारण बाल तेजी से गिरने शुरू हो जाते हैं।

Credit: Istock

गंजेपन से छुटकारा के लिए करें ये उपाय

गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिसका रोजाना इस्तेमाल कर आप टकलेपन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इतना ही नहीं इससे आपके बाल भी मजबूत होंगे।

Credit: Istock

सोने से पहले करें बालों का मसाज

ध्यान रहे रोजाना रात को सोने से पहले बालों में मसाज करना ना भूलें। यह आपके बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है।

Credit: Istock

You may also like

एक बेटा होने के बाद की शादी, ऐसे शुरू हु...
महादेव के नामों पर रखें अपने बच्चे का ना...

अलग कंघे का करें इस्तेमाल

साथ ही किसी एक कंघी का इस्तेमाल करें। अपने लिए एक कंघा अलग निकाल कर रख दें

Credit: Istock

लगाएं प्याज का रस

यदि आपके बाल एकदम से झड़ने शुरू हो गए हैं, तो अपने बालों में प्याज और अदरक का रस लगाएं। इससे आपको बालों के डेंड्रफ से छुटकारा मिलेगा। यह बालों को लंबे घने और मजबूत बनाता है।

Credit: Istock

आंवले का रस

विटामिन सी से भरपूर आंवले का रस बालों के सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह बालों को लंबे, घने, काले और मजबूत बनाने में कारगार होता है। इसके लिए रोजाना आंवले के रस का सेवन के साथ इसे बालों में भी लगाएं।

Credit: Istock

नींबू का रस

नींबू बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में इसे आप तेल में मिलाकर लगा सकते हैं। यह बालों में से डेंड्रफ को जड़ से खत्म करता है।

Credit: Istock

अंडा

आपको शायद ही पता होगा कि अंडे में करीब 70 फीसदी कैरोटीन प्रोटीन होता है, जो ड्राई बालों को सॉफ्ट बनाने के साथ जड़ों को मजबूत रखता है। ऐसे में कोशिश करें कि तेल में अंडा मिलाकर बालों में लगाएं।

Credit: Istock

हेयर मास्क

साथ ही कोशिश करें कि बाहर निकलते समय या फिर धूल मिट्टी वाले स्थान पर बालों में हेयर मास्क लगाकर रखें।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक बेटा होने के बाद की शादी, ऐसे शुरू हुई Hardik-नताशा की लव स्टोरी

ऐसी और स्टोरीज देखें