Feb 27, 2023
श्रद्धा की ये रॉयल लुक वाली गोल्डन आईवरी बनारसी साड़ी बेहद प्यारी है। ओपन पल्ला स्टाइल के बजाय आप इसे पतली प्लीट्स बनाकर भी ड्रेप कर सकती हैं।
Credit: Instagram
सिल्वर ग्लिटर लुक वाली ये इस एलिगेंट साड़ी को, श्रद्धा ने मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना है। आप इसे वेलवेट या किसी डार्क शेड के ब्लाउज के साथ पेयर अप कर सकती हैं।
Credit: Instagram
लाइट येलो शेड की ये नेट साड़ी बहुत ग्रेसफुल लग रही है। व्हाइट थ्रेड वर्क वाली साड़ी के साथ श्रद्धा ने फुल स्लीव्स का मैचिंग ब्लाउज पहना है।
Credit: Instagram
रफल बॉर्डर वाली ये ब्लैक साड़ी बहुत ही क्लासी लुक दे रही है। ब्लैक के बजाय आप इस साड़ी को मिरर वर्क वाले किसी लाइट शेड के ब्लाउज पर भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
श्रद्धा आर्य की ये गुलाबी शेड पर गोल्डन जरी वाली एथनिक बनारसी साड़ी बहुत जंच रही है। हैवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ श्रद्धा ने कट स्लीव्स वाला मैचिंग ब्लाउज पहना है।
Credit: Instagram
प्रीता की ये नेट वाली वाइट साड़ी बहुत ही सिंपल इंडियन लुक दे रही है। इस साड़ी के साथ आप कोई डार्क शेड का सीक्वेन ब्लाउज पहनेंगी, तो खूब जमेगा।
Credit: Instagram
ब्लड रेड रंग की ये रेडी टू वियर साड़ी बहुत ही स्टाइलिश लुक दे रही है। प्री ड्रेप्ड साड़ी के साथ श्रद्धा ने हैवी डायमंड वर्क वाला डिजाइनर ब्लाउज पहना है।
Credit: Instagram
फ्लावर वर्क वाली ये हल्के गुलाबी रंग की साड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है। सिंपल लुक वाली साड़ी के साथ श्रद्धा ने बैलून पैटर्न का नेट वाला ब्लाउज पहना है।
Credit: Instagram
क्लासिक लुक वाली ये रेड साड़ी के साथ श्रद्धा ने डोरी पैटर्न का मैचिंग ब्लाउज पेयर अप किया है। कुंदन और डायमंड की ज्वेलरी से लुक और खिल गया है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स