Dec 03, 2024
श्री श्री रविशंकर जाने माने स्पिरिचुअल गुरु औऱ लाइफ कोच हैं। वह लगभग हर विषय पर लोगों को जागृत करते रहते हैं।
Credit: facebook
श्री श्री रविशंकर को फॉलो करने वाले भी बड़ी संख्या में हैं। उनके फॉलोवर्स के लिए उनकी हर बात पत्थर की लकीर समान होती है।
Credit: facebook
श्री श्री रविशंकर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें वह लोगों को शादी के बारे में बताते दिख रहे हैं।
Credit: facebook
वीडियो में एक महिला उनसे पूछती है कि क्या शादी करना जरूरी है? शादी के बिना जीवन पूरा नहीं होता क्या?
Credit: facebook
Credit: facebook
Credit: facebook
श्री श्री रविशंकर कहते हैं कि शादी करके परिवार शुरू करने से ज्यादा आपका खुश रहना जरूरी है। यदि आपको लगता है आप किसी से शादी करके खुश रह सकते हैं, तो जरूर शादी करिए।
Credit: facebook
लेकिन यदि आपको लगता है कि आप अकेले ज्यादा खुश रह सकते हैं, तो आप शादी बिना के भी जीवन बिता सकते हैं।
Credit: facebook
इसीलिए अगर आपका बेटा या बेटी शादी के लिए मना करे तो उसपर दबाव ना डालें। उसकी शादी से ज्यादा जरूरी उसका खुश रहना है।
Credit: facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स