Mar 18, 2025
घर की साफ सफाई के लिए हर घर में झाड़ू का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
ज्यादातर घरों में सुबह सुबह फूल झाड़ू से सफाई की जाती है।
Credit: iStock
क्योंकि इससे सारी गंदगी आसानी से निकल जाती है।
Credit: iStock
लेकिन नए फूल झाड़ू से सफाई करने से लोग बहुत कतराते हैं, क्योंकि इससे बहुत भूसी निकलती है।
Credit: iStock
ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप झाड़ू से भूसी को आसानी से निकाल सकते हैं।
Credit: iStock
नई झाड़ू को घर में लाने के बाद इस्तेमाल करने से पहले छत, गार्डन या आंगन में झाड़ू को हल्के हाथों से फटकार लेते हैं। इससे भूसी कम हो जाती है।
Credit: iStock
फूल झाड़ू को इस्तेमाल करने से पहले एक मोटी चौड़े दांत वाली कंघी से इसे झाड़े। इससे भूसी आसानी से निकल जाएंगे।
Credit: iStock
झूल झाड़ू से भूसी निकालने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए झाड़ू पर नारियल तेल के 5-6 बूंद डाले।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स