नई फूल झाड़ू से भूसी निकालने के लिए डालें इस तेल की 5-6 बूंदे, फटाफट होगी सफाई

Mar 18, 2025

नई फूल झाड़ू से भूसी निकालने के लिए डालें इस तेल की 5-6 बूंदे, फटाफट होगी सफाई

Ritu raj
झाड़ू का इस्तेमाल

​झाड़ू का इस्तेमाल​

घर की साफ सफाई के लिए हर घर में झाड़ू का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

फूल झाड़ू से सफाई

​फूल झाड़ू से सफाई​

ज्यादातर घरों में सुबह सुबह फूल झाड़ू से सफाई की जाती है।

Credit: iStock

आसानी से निकलती है गंदगी

​आसानी से निकलती है गंदगी​

क्योंकि इससे सारी गंदगी आसानी से निकल जाती है।

Credit: iStock

​भूसी करती है परेशान​

लेकिन नए फूल झाड़ू से सफाई करने से लोग बहुत कतराते हैं, क्योंकि इससे बहुत भूसी निकलती है।

Credit: iStock

You may also like

रोज ऑफिस में पहनने के लिए खरीदें ऐसे डेढ...
सूजी और रवा में है इतना बड़ा अंतर, मम्‍म...

​अपनाएं ये ट्रिक​

ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप झाड़ू से भूसी को आसानी से निकाल सकते हैं।

Credit: iStock

​इस्तेमाल से पहले फटकारें ​

नई झाड़ू को घर में लाने के बाद इस्तेमाल करने से पहले छत, गार्डन या आंगन में झाड़ू को हल्के हाथों से फटकार लेते हैं। इससे भूसी कम हो जाती है।

Credit: iStock

​कंघी से झाड़े​

फूल झाड़ू को इस्तेमाल करने से पहले एक मोटी चौड़े दांत वाली कंघी से इसे झाड़े। इससे भूसी आसानी से निकल जाएंगे।

Credit: iStock

​नारियल का तेल​

झूल झाड़ू से भूसी निकालने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए झाड़ू पर नारियल तेल के 5-6 बूंद डाले।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रोज ऑफिस में पहनने के लिए खरीदें ऐसे डेढ़ तोले के GOLD BANGLES, देखें 10 नए डिजाइन्स

ऐसी और स्टोरीज देखें