Jan 20, 2023
By: मेधा चावलाप्यार का महीना शुरु होने वाला है, ऐसे में अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक गेट अवे प्लान करने का सही मौका है।
Credit: iStock
पार्टनर के साथ बेहद हसीन आसमान चूमते समुद्र का नजारा देखने के लिए अंडमान अंडमान बढ़िया ऑप्शन है।
Credit: iStock
राजे रजवाड़ों के शहर में खूबसूरत महल, धरोहर, अनोखे रंग और रेगिस्तान देखने की चाह है। तो पार्टनर के साथ फरवरी में उदयपुर राजस्थान की ट्रिप तो बनती है।
Credit: iStock
फरवरी में घूमने के लिए मुंबई से 263 किलोमीटर दूर बसा ये हिल स्टेशन भी अच्छी चॉइस है।
Credit: iStock
प्रकृति के बीच पार्टनर की गोद में कुछ सुकून के पल बिताना है, तो कर्नाटक की इन पहाड़ियों की सैर जरूर करें।
Credit: iStock
समुद्र, हरियाली, प्रकृति, फ्रेंच संस्कृति और आर्किटेक्चर को करीब देखने के लिए पुडुचेरी का प्लान भी बना सकते हैं।
Credit: iStock
बेहद हसीन झरनों और प्रकृति की अनोखे रूप का लुत्फ उठाने के लिए मेघालय मस्ट विजिट प्लेस है। नेचर लवर हैं और ट्रैवलिंग का शौक रखते हैं, तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए।
Credit: iStock
कपल्स अगर रोमांटिक ट्रिप पर जाना चाहते हैं। तो तमिलनाडु का ये हिल स्टेशन अच्छा ऑप्शन है।
Credit: iStock
पार्टनर के साथ फरवरी में क्वालिटी टाइम बिताने के लिए, एशिया का इकलौता ऑटोमोबाइल फ्री हिल स्टेशन अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Credit: iStock
खूबसूरत पहाड़ियों का नजारा देखने के लिए केरल के मुन्नार का प्लान भी कर सकते हैं। चाय के बागानों में रोमांस करने का अलग ही मजा आएगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स