Jan 23, 2025
गणतंत्र दिवस पर ऐसी शीशे वाली साड़ी यानी मिरर वर्क साड़ी कमाल लगने वाली है। इस तरह की साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया जा सकता है।
Credit: instagram
दीपिका की तरह ही अगर आप मोतियों वाले डिजाइन के ब्लाउज के साथ रफल साड़ी पहनेंगी तो ऑफिस में हर कोई आपकी ही तारीफ करेगा।
Credit: instagram
अगर आपको हल्की साड़ियां पसंद हैं तो ऐसी सफेद रंग की कॉटन साड़ी आपके लिए बेस्ट है।
Credit: instagram
रिपब्लिक डे पर व्हाइट कलर की फ्लोरल साड़ी सबसे हसीन नजर आती है। इस बस स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर करें।
Credit: instagram
हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ बूटी डिजाइन साड़ी गणतंत्र दिवस के फंक्शन पर अच्छी लगने वाली है। ये सफेद रंग में और भी अच्छी लगती है।
Credit: instagram
गोल्डन बॉर्डर साड़ी वैसे भी लड़कियों पर अच्छी लगती है। ये बॉर्डर अगर सफेद साड़ी पर लगा हो तो सिंपल साड़ी में जान भर जाती है।
Credit: instagram
शिफॉन साड़ी किसी भी मौसम में जचती है। अगर आपके ऑफिस में गणतंत्र दिवस का फंक्शन है तो आप इसे स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
Credit: instagram
सफेद साड़ी पर अगर ग्रीन बॉर्डर हो तो ये और भी देशभक्ति वाली फिलिंग देती है। इस आप अपने तरीके से ड्रेप और स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: instagram
अगर आप शादीशुदा हैं और सादी सफेद साड़ी नहीं पहन सकती हैं तो आपको रेड बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहननी चाहिए। ये आपपर खूब जचने वाली है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स