गणतंत्र दिवस पर जाना है ऑफिस तो पहनें ऐसी सुंदर सफेद साड़ी, लोग कहेंगे असली देशभक्ति

Srishti

Jan 23, 2025

​शीशे वाली साड़ी​

गणतंत्र दिवस पर ऐसी शीशे वाली साड़ी यानी मिरर वर्क साड़ी कमाल लगने वाली है। इस तरह की साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया जा सकता है।

Credit: instagram

DeshBhakti Quotes

​रफल साड़ी​

दीपिका की तरह ही अगर आप मोतियों वाले डिजाइन के ब्लाउज के साथ रफल साड़ी पहनेंगी तो ऑफिस में हर कोई आपकी ही तारीफ करेगा।

Credit: instagram

​कॉटन साड़ी ​

अगर आपको हल्की साड़ियां पसंद हैं तो ऐसी सफेद रंग की ​कॉटन साड़ी आपके लिए बेस्ट है।

Credit: instagram

​फ्लोरल साड़ी​

रिपब्लिक डे पर व्हाइट कलर की ​फ्लोरल साड़ी सबसे हसीन नजर आती है। इस बस स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर करें।

Credit: instagram

You may also like

पैरलल लाइन को उर्दू में क्या कहते हैं, ज...
यूं ही नहीं चमकता है चेहरा, ऐसी डाइट लेत...

​बूटी डिजाइन साड़ी​

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ बूटी डिजाइन साड़ी गणतंत्र दिवस के फंक्शन पर अच्छी लगने वाली है। ये सफेद रंग में और भी अच्छी लगती है।

Credit: instagram

​गोल्डन बॉर्डर साड़ी​

​गोल्डन बॉर्डर साड़ी वैसे भी लड़कियों पर अच्छी लगती है। ये बॉर्डर अगर सफेद साड़ी पर लगा हो तो सिंपल साड़ी में जान भर जाती है।

Credit: instagram

​शिफॉन साड़ी​

शिफॉन साड़ी किसी भी मौसम में जचती है। अगर आपके ऑफिस में गणतंत्र दिवस का फंक्शन है तो आप इसे स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Credit: instagram

​ग्रीन बॉर्डर साड़ी​

सफेद साड़ी पर अगर ग्रीन बॉर्डर हो तो ये और भी देशभक्ति वाली फिलिंग देती है। इस आप अपने तरीके से ड्रेप और स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: instagram

​रेड बॉर्डर सफेद साड़ी​

अगर आप शादीशुदा हैं और सादी सफेद साड़ी नहीं पहन सकती हैं तो आपको ​रेड बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहननी चाहिए। ये आपपर खूब जचने वाली है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पैरलल लाइन को उर्दू में क्या कहते हैं, ज़ुबां पे घुल जाएगी मिठास

ऐसी और स्टोरीज देखें