Nov 9, 2024
ब्रह्मांड में मौजूद तारों की गणना करना नामुमकिन है, लेकिन वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ब्रह्मांड में लगभग 200 बिलियन ट्रिलियन तारे हैं।
Credit: iStock
आसमान में बेहद चमकीले से लेकर मंद रोशनी वाले तक हर प्रकार के तारे दिखाई देते हैं, जिन्हें रात के समय आसानी से देखा जा सकता है।
Credit: iStock
तारों के निर्माण की प्रक्रिया बेहद जटिल और लंबी है। इसकी शुरुआत गैस और धूल के बादलों से शुरू होती है, जिन्हें नेबुला कहा जाता है।
Credit: iStock
नेबुला में हाइड्रोजन और हीलियम होती है, लेकिन ब्रह्मांडीय घटनाओं से जब नेबुला सिकुड़ता है तो तापमान और दबाव बढ़ने लगता है और गैस और धूल एक-दूसरे के पास आने लगती हैं।
Credit: iStock
गैस और धूल के पास आने से गुरुत्वाकर्षण आकर्षण बढ़ता है और प्रारंभिक तारे का जन्म होता है, जिसे प्रोटोस्टार कहा जाता है।
Credit: iStock
प्रोटोस्टार तारा नहीं होता है, लेकिन तारे जैसा दिखता जरूर है। शुरुआत में प्रोटोस्टार का केंद्र इतना गर्म नहीं होता है कि संलयन हो सके।
Credit: iStock
प्रोटोस्टार का तापमान जब बढ़कर एक करोड़ डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है तो संलयन की प्रक्रिया शुरू होती है जिसमें हाइड्रोजन परमाणु मिलकर हीलियम बनाते हैं। जिसकी बदौलत तारे की चमक और ऊर्जा उत्पन्न होती है।
Credit: iStock
इसके बाद तारा अनुक्रम चरण से गुजरता है। इस दौरान हाइड्रोजन खत्म होने पर तारा रेड जायंट या सुपरजायंट बनता है। इसी प्रकार इसके मरने की प्रक्रिया भी बेहद जटिल है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More