Jan 25, 2025
पानी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जिसके माध्यम से हमारे शरीर को जरूरी मिनरल प्राप्त होते हैं। पानी किस ग्लास में पिया जा रहा ये ध्यान देना भी बेहद महत्वपूर्ण है।
Credit: canva
चांदी एक शीतल धातु जिसके ग्लास में पानी पीने से व्यक्ति को कई तरह के फायदे हो सकते हैं, जिसका इस्तेमाल बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत भी करती हैं।
Credit: canva
चांदी के ग्लास में पानी पीने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है, जिससे जातक को सौंदर्य और ऐश्वर्य मिलता है।
Credit: canva
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर व्यक्ति चांदी के ग्लास में पानी पीता है तो उसकी कुंडली में राहू शांत होता है, जिससे जातक को सफलता प्राप्त होती है।
Credit: canva
चांदी के ग्लास में पानी पीने से मानसिक तनाव दूर होता है जिससे व्यक्ति के स्वभाव में शांति और धैर्य की वृद्धि होती है।
Credit: canva
मान्यताओं के अनुसार शुक्र ग्रह को धन, संपत्ति और वैभव का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में चांदी के ग्लास का प्रयोग करने से जातक को धन और यश प्राप्त हो सकता है।
Credit: canva
क्रोध की वजह से अगर आपको दिक्कतें झेलनी पड़ रही है तो आप चांदी के ग्लास में पानी पी सकते हैं, इससे आप क्रोधित होने से बचे रहेंगे।
Credit: canva
चांदी एंटीबैक्टीरियल होता है जिसके ग्लास में पानी पीने से पित्त साफ होती है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
Credit: canva
इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स