Jan 22, 2025
प्रयागराज में महाकुंभ लगा है जिसमें बड़ी संख्या में साधु-सन्यासी आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं।
Credit: instagram
Credit: instagram
Credit: instagram
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो व्यक्ति की कुंडली में शनि की कुछ विशेष स्थितियां इंसान को वैराग्य की ओर ले जाती हैं।
Credit: instagram
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर वैराग्य के कारक ग्रह शनि की दृष्टि लग्न भाव पर पड़ रही है, और लग्न कमजोर है तो व्यक्ति के में मन में वैराग्य की भावना जागती है।
Credit: instagram
Credit: instagram
पहले भाव का स्वामी कुंडली में कहीं पर भी हो और उसपर शनि की दृष्टि अगर पड़ रही है, तब भी व्यक्ति के अंदर वैराग्य की भा���ना जागती है।
Credit: instagram
कुंडली के नवम भाव को धर्म का भाव माना जाता है। इस भाव में अगर शनि अकेला बैठा हो और उस पर किसी भी ग्रह की दृष्टि न हो तो संन्यास के प्रबल योग बनते हैं। वहीं इस भाव में बैठा शनि व्यक्ति को आध्यात्मिक क्षेत्र में सफलता दिलाता है।
Credit: instagram
इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स