Jan 30, 2025
By: Medha Chawlaसोना या स्वर्ण एक ऐसी धातु है जिसे शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसे धारण करना प्रतिष्ठा का प्रतीक होता है जो कि सूर्य से जुड़ा है।
Credit: canva
मान्यताओं के मुताबिक सोने की अंगूठी पहनने से सेहत के साथ-साथ भाग्य भी अच्छा रहता है।
Credit: canva
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोने की अंगूठी हाथ की किस उंगली में नहीं पहनी जाती है ? चलिए जानते हैं।
Credit: canva
सोने की अंगूठी हाथ की मध्यमा उंगली यानी की बीच की उंगली में नहीं पहनी जाती है। इससे जुड़ी कई ज्योतिष मान्यताएं हैं।
Credit: canva
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार सूर्य और शनि ग्रह ऊर्जाएं एक दूसरे से टकराती हैं। बीच की उंगली शनि ग्रह से संबंधित होती है, जबकि सोना सूर्य का धातु होता है।
Credit: canva
सोने की अंगूठी मध्यमा उंगली में पहनने से पिता और पुत्र के संबंधों में तनाव बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।
Credit: canva
ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि अगर दांपत्य सोने की अंगूठी बीच की उंगली में पहनता है तो उनकी शादीशुदा जीवन में समस्याएं आ सकती हैं।
Credit: canva
सोना सूर्य से जुड़ी हुई धातु है जिसे मध्यमा उंगली में पहनने से जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर हो सकता है, जिससे उसका व्यक्तिगत मान-सम्मान प्रभावित हो सकता है।
Credit: canva
सोने की अंगूठी को आप तर्जनी(फर्स्ट फिंगर) और अनामिका यानी कि रिंग फिंगर में पहन सकते हैं, जो कि शुभ माना जाता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स