हाथ की इस उंगली में नहीं पहनी जाती सोने की अंगूठी, क्‍यों है अशुभ

Jan 30, 2025

By: Medha Chawla

हाथ की इस उंगली में नहीं पहनी जाती सोने की अंगूठी, क्‍यों है अशुभ

सूर्य से जुड़ा सोना

सूर्य से जुड़ा सोना

सोना या स्वर्ण एक ऐसी धातु है जिसे शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसे धारण करना प्रतिष्ठा का प्रतीक होता है जो कि सूर्य से जुड़ा है।

Credit: canva

सोने की अंगूठी

सोने की अंगूठी

मान्यताओं के मुताबिक सोने की अंगूठी पहनने से सेहत के साथ-साथ भाग्य भी अच्छा रहता है।

Credit: canva

अशुभ उंगली

अशुभ उंगली

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोने की अंगूठी हाथ की किस उंगली में नहीं पहनी जाती है ? चलिए जानते हैं।

Credit: canva

मध्यमा उंगली

सोने की अंगूठी हाथ की मध्यमा उंगली यानी की बीच की उंगली में नहीं पहनी जाती है। इससे जुड़ी कई ज्योतिष मान्यताएं हैं।

Credit: canva

You may also like

10 बातें: बसंत पंचमी क्‍यों खास है
चांदी का दान करने से क्या होता है

सूर्य-शनि का टकराव

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार सूर्य और शनि ग्रह ऊर्जाएं एक दूसरे से टकराती हैं। बीच की उंगली शनि ग्रह से संबंधित होती है, जबकि सोना सूर्य का धातु होता है।

Credit: canva

पारिवारिक तनाव

सोने की अंगूठी मध्यमा उंगली में पहनने से पिता और पुत्र के संबंधों में तनाव बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।

Credit: canva

शादीशुदा जीवन में समस्या

ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि अगर दांपत्य सोने की अंगूठी बीच की उंगली में पहनता है तो उनकी शादीशुदा जीवन में समस्याएं आ सकती हैं।

Credit: canva

मान-सम्मान की हानि

सोना सूर्य से जुड़ी हुई धातु है जिसे मध्यमा उंगली में पहनने से जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर हो सकता है, जिससे उसका व्यक्तिगत मान-सम्मान प्रभावित हो सकता है।

Credit: canva

कौन सी उंगली है शुभ

सोने की अंगूठी को आप तर्जनी(फर्स्ट फिंगर) और अनामिका यानी कि रिंग फिंगर में पहन सकते हैं, जो कि शुभ माना जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 10 बातें: बसंत पंचमी क्‍यों खास है

ऐसी और स्टोरीज देखें