2025 का महाकुंभ क्यों महत्वपूर्ण है?

Jan 20, 2025

2025 का महाकुंभ क्यों महत्वपूर्ण है?

Laveena Sharma
प्रयागराज में महाकुंभ लगा है जिसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

​प्रयागराज में महाकुंभ लगा है जिसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।​

Credit: instagram

Kumbh Mela Places
बताया जा रहा है कि इस बार वाला महाकुंभ पूरे 144 साल बाद लगा है।

​बताया जा रहा है कि इस बार वाला महाकुंभ पूरे 144 साल बाद लगा है।​

Credit: instagram

इससे पहले साल 1881 में ये महाकुंभ लगा था।

​इससे पहले साल 1881 में ये महाकुंभ लगा था। ​

Credit: instagram

​अब ऐसा कुंभ साल 2169 में ही देखने को मिलेगा। यानी 2025 के 144 साल बाद ही ऐसा महाकुंभ आएगा।​

Credit: instagram

You may also like

​सिर्फ कुंभ मेले में ही क्यों दिखते हैं ...
क्‍यों 7 घोड़ों से ही बना है सूर्य देव क...

​इसलिए इस बार का महाकुंभ बेहद खास है। जो 12 पूर्णकुंभ के बाद आया है।​

Credit: instagram

​बता दें कुंभ तीन प्रकार के होते हैं- कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ।​

Credit: instagram

​जहां कुंभ हर तीसरे साल में लगता है तो वहीं अर्धकुंभ 6 साल के अंतराल में आता है।​

Credit: instagram

​पूर्ण कुंभ और महाकुंभ में अंतर​

पूर्ण कुंभ 12 वर्ष में एक ही बार लगता है और जब 12 पूर्ण कुंभ संपन्न होते हैं तब महाकुंभ का आयोजन होता है। इसलिए महाकुंभ का सबसे ज्यादा महत्व माना जाता है।

Credit: instagram

​कहते हैं महाकुंभ में पवित्र नदी में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सिर्फ कुंभ मेले में ही क्यों दिखते हैं नागा साधु, फिर कहां गायब हो जाते हैं

ऐसी और स्टोरीज देखें