Feb 03, 2023
बेलारूस की युवा खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने साल 2023 का ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया।
Credit: AP
24 वर्षीय आर्यना सबालेंका के करियर का यह पहला महिला एकल ग्रैंडस्लैम खिताब है।
Credit: AP
आर्यना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले में कजाख्तान की एलेना रायबकीना को 4-6, 6-3.6-4 के अंतर से मात दी।
Credit: Instagram@sabalenka_aryna
साल 2015 में प्रोफेशनल टेनिस में कदम रखने वाले सबालेंका को इस मुकाम तक पहुंचने में 8 साल लग गए।
Credit: AP
पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची सबालेंका ने पहली बार में ही खिताब अपने नाम कर लिया।
Credit: AP
सबालेंका इससे पहले वो ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थीं।
Credit: AP
आर्यना ने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 5 साल पहले साल 2018 में खेला था।
Credit: AP
आर्यना खेल में जितनी माहिर हैं दिखने में भी बला की खूबसूरत हैं।
Credit: AP
मौजूदा दौर की सबसे खूबसूरत और हॉट खिलाड़ियों में आर्यना का नाम शुमार है।
Credit: Instagram@sabalenka_aryna
आर्यना सोशल मीडिया में बेहद एक्टिव हैं और वहां अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं।
Credit: Instagram@sabalenka_aryna
आर्यना को बिकनी पहनकर बीच के किनारे हैंगआउट करते हुए तस्वीरें खिंचवाना बेहद पसंद है।
Credit: Instagram@sabalenka_aryna
आर्यना की हाईट 6 फुट है जो कि उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।
Credit: Instagram@sabalenka_aryna
आर्यना टेनिस कोर्ट में तो अपनी अदाओं और फैन्स के दिल जीत लेती हैं।
Credit: Instagram@sabalenka_aryna
टेनिस की ग्लैमर गर्ल के रूप में विख्यात हो चुकी आर्यना अबतक कई हॉटफोटो शूट करा चुकी हैं।
Credit: Instagram@sabalenka_aryna
सबालेंका का जन्म 5 मई 1998 को बेलारूस की राजधानी मीन्स्क में हुआ था।
Credit: Instagram@sabalenka_aryna
आर्यना सबालेंका के पिता हॉकी प्लेयर थे। उनके टेनिस खेलने की शुरुआत संयोगवश हुई।
Credit: Instagram@sabalenka_aryna
एक दिन पिता आर्यना को लेकर कहीं जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें टेनिस कोर्ट नजर आया तो वो उन्हें वहां ले गए। कोर्ट में आर्यना को बहुत मजा आया और उस दिन से उनके टेनिस खेलने की शुरुआत हो गई।
Credit: Instagram@sabalenka_aryna
सबालेंका के बांए हाथ में शेर का टैटू है। इसी वजह से उन्हें दि टाइगर निकनेम भी मिला है। वो खुद को इसी नाम से संबोधित करती हैं।
Credit: Instagram@sabalenka_aryna
टेनिस इतिहास की सबसे सफल महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और रूस की मारिया शारापोवा आर्यना के आदर्श रही हैं।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स