ब्यूटी क्वीन है ये महिला टेनिस स्टार, खूबसूरती से बरपा रही है कहर

Feb 03, 2023

ब्यूटी क्वीन है ये महिला टेनिस स्टार, खूबसूरती से बरपा रही है कहर

Navin Chauhan
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 चैंपियन

​ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 चैंपियन​

बेलारूस की युवा खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने साल 2023 का ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया।

Credit: AP

करियर का पहला ग्रैंडस्लैम

​करियर का पहला ग्रैंडस्लैम​

24 वर्षीय आर्यना सबालेंका के करियर का यह पहला महिला एकल ग्रैंडस्लैम खिताब है।

Credit: AP

एलेना रायबकीना को दी मात

​एलेना रायबकीना को दी मात​

आर्यना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले में कजाख्तान की एलेना रायबकीना को 4-6, 6-3.6-4 के अंतर से मात दी।

Credit: Instagram@sabalenka_aryna

​साल 2015 में हुई थी प्रोफेशन करियर की शुरुआत​

साल 2015 में प्रोफेशनल टेनिस में कदम रखने वाले सबालेंका को इस मुकाम तक पहुंचने में 8 साल लग गए।

Credit: AP

You may also like

रो पड़ीं सानिया मिर्जा, टेनिस स्टार के ग...
बेहद हसीन हैं अक्षर पटेल की वाइफ, खूबसूर...

​पहली बार पहुंचीं ग्रैंडस्लैम फाइनल में ​

पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची सबालेंका ने पहली बार में ही खिताब अपने नाम कर लिया।

Credit: AP

​इससे पहले नहीं बढ़ पाईं थी सेमीफाइनल से आगे ​

सबालेंका इससे पहले वो ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थीं।

Credit: AP

​साल 2018 में पहली बार खेला ग्रैंडस्लैम ​

आर्यना ने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 5 साल पहले साल 2018 में खेला था।

Credit: AP

​दिखने में हैं बेहद खूबसूरत​

आर्यना खेल में जितनी माहिर हैं दिखने में भी बला की खूबसूरत हैं।

Credit: AP

​हॉट टेनिस खिलाड़ी में नाम है शुमार​

मौजूदा दौर की सबसे खूबसूरत और हॉट खिलाड़ियों में आर्यना का नाम शुमार है।

Credit: Instagram@sabalenka_aryna

​सोशल मीडिया में है बेहद एक्टिव​

आर्यना सोशल मीडिया में बेहद एक्टिव हैं और वहां अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं।

Credit: Instagram@sabalenka_aryna

​बिकनी में तस्वीरें खिंचवाना है पसंद​

आर्यना को बिकनी पहनकर बीच के किनारे हैंगआउट करते हुए तस्वीरें खिंचवाना बेहद पसंद है।

Credit: Instagram@sabalenka_aryna

​6 फुट है हाईट​

आर्यना की हाईट 6 फुट है जो कि उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।

Credit: Instagram@sabalenka_aryna

​अदाओं से जीत लेती हैं फैन्स के दिल​

आर्यना टेनिस कोर्ट में तो अपनी अदाओं और फैन्स के दिल जीत लेती हैं।

Credit: Instagram@sabalenka_aryna

​कराए हैं कई हॉट फोटो शूट​

टेनिस की ग्लैमर गर्ल के रूप में विख्यात हो चुकी आर्यना अबतक कई हॉटफोटो शूट करा चुकी हैं।

Credit: Instagram@sabalenka_aryna

​बेलारूस में हुआ जन्म​

सबालेंका का जन्म 5 मई 1998 को बेलारूस की राजधानी मीन्स्क में हुआ था।

Credit: Instagram@sabalenka_aryna

​खूल में है खेल​

आर्यना सबालेंका के पिता हॉकी प्लेयर थे। उनके टेनिस खेलने की शुरुआत संयोगवश हुई।

Credit: Instagram@sabalenka_aryna

​ऐसे हुई टेनिस खेलने की शुरुआत​


एक दिन पिता आर्यना को लेकर कहीं जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें टेनिस कोर्ट नजर आया तो वो उन्हें वहां ले गए। कोर्ट में आर्यना को बहुत मजा आया और उस दिन से उनके टेनिस खेलने की शुरुआत हो गई।

Credit: Instagram@sabalenka_aryna

​टेनिस कोर्ट की टाइगर​

सबालेंका के बांए हाथ में शेर का टैटू है। इसी वजह से उन्हें दि टाइगर निकनेम भी मिला है। वो खुद को इसी नाम से संबोधित करती हैं।

Credit: Instagram@sabalenka_aryna

​ये खिलाड़ी हैं आर्यना की आदर्श​

टेनिस इतिहास की सबसे सफल महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और रूस की मारिया शारापोवा आर्यना के आदर्श रही हैं।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रो पड़ीं सानिया मिर्जा, टेनिस स्टार के ग्रैंडस्लैम करियर का हार से हुआ अंत

ऐसी और स्टोरीज देखें