Mar 15, 2025

Google के इन फीचर के आगे iPhone भरता है पानी, तो फिर क्यों खर्च करने लाखों!

Vishal Mathel

​गूगल के Android और Apple iPhone में से कौन बेहतर है यह हमेशा चर्चा का विषय रहता है। ​

Credit: AI/Canva

​iPhone में कुछ शानदार फीचर्स मिलते हैं, लेकिन Android कई मामलों में बाजी मार लेता है। ​

Credit: AI/Canva

​यहां 5 ऐसे Android फीचर्स बता रहे हैं जो iPhone से बेहतर साबित होते हैं। ​

Credit: AI/Canva

​Customization (पर्सनलाइजेशन) का ज्यादा ऑप्शन​




​एंड्रॉयड में थीम, आइकन पैक, विजेट्स और लॉन्चर बदलने की पूरी आजादी होती है, जबकि iPhone में कस्टमाइजेशन काफी लिमिटेड है। अब धीरे-धीरे आईफोन में कस्टमाइजेशन मिलना शुरू हुआ है।


Credit: AI/Canva

You may also like

अंबानी-मित्तल की Starlink पर क्यों 'जीभ ...
मोबाइल से खूब खींचते हैं फोटो, क्या जानत...

​स्प्लिट स्क्रीन मोड​



​एंड्रॉयड में स्प्लिट स्क्रीन मोड का ऑप्शन है, जिससे आप एक साथ दो ऐप्स चला सकते हैं, जबकि iPhone पर यह फीचर अभी भी नहीं है। कई बार हमें चैटिंग और अन्य ऐप को एक साथ इस्तेमाल करना होता है और यह फीचर काफी यूजफुल है।


Credit: AI/Canva

​फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी​




​एंड्रॉयड फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, कई फोन में 200W से भी ज्यादा फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं, जबकि iPhone की चार्जिंग अब भी स्लो होती है।


Credit: AI/Canva

​कॉल रिकॉर्डिंग​




​एंड्रॉयड में कई फोन ब्रांड्स इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग देते हैं, जबकि iPhone में बिना थर्ड-पार्टी ऐप्स के यह मुमकिन नहीं है।


Credit: AI/Canva

​एक्पेंडेबल स्टोरेज (SD Card Support)​



​कई Android फोन में microSD कार्ड स्लॉट दिया जात�� है जिससे जरूरत पर आप स्टोरेज बढ़ा सकते हैं, लेकिन iPhone में ऐसी कोई सुविधा नहीं है।


Credit: AI/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी-मित्तल की Starlink पर क्यों 'जीभ लपलपाई', जानें क्यों लालच में आ रहे Jio-Airtel

ऐसी और स्टोरीज देखें