Mar 15, 2025
Credit: AI/Canva
Credit: AI/Canva
Credit: AI/Canva
एंड्रॉयड में थीम, आइकन पैक, विजेट्स और लॉन्चर बदलने की पूरी आजादी होती है, जबकि iPhone में कस्टमाइजेशन काफी लिमिटेड है। अब धीरे-धीरे आईफोन में कस्टमाइजेशन मिलना शुरू हुआ है।
Credit: AI/Canva
एंड्रॉयड में स्प्लिट स्क्रीन मोड का ऑप्शन है, जिससे आप एक साथ दो ऐप्स चला सकते हैं, जबकि iPhone पर यह फीचर अभी भी नहीं है। कई बार हमें चैटिंग और अन्य ऐप को एक साथ इस्तेमाल करना होता है और यह फीचर काफी यूजफुल है।
Credit: AI/Canva
एंड्रॉयड फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, कई फोन में 200W से भी ज्यादा फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं, जबकि iPhone की चार्जिंग अब भी स्लो होती है।
Credit: AI/Canva
एंड्रॉयड में कई फोन ब्रांड्स इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग देते हैं, जबकि iPhone में बिना थर्ड-पार्टी ऐप्स के यह मुमकिन नहीं है।
Credit: AI/Canva
कई Android फोन में microSD कार्ड स्लॉट दिया जात�� है जिससे जरूरत पर आप स्टोरेज बढ़ा सकते हैं, लेकिन iPhone में ऐसी कोई सुविधा नहीं है।
Credit: AI/Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स