Jan 26, 2025

iPhone की जगह क्यों खरीदना चाहिए Samsung S25 Ultra! जानें 5 कारण

Vishal Mathel

​Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में लॉन्च हो गया है। ​

Credit: Samsung

​इस फोन की कीमत 1.29 लाख रुपये से शुरू होती है। इसी कीमत पर आईफोन 16 प्रो भी आता है। ​

Credit: Samsung

​यहां हम S25 Ultra के 5 खास फीचर बता रहे हैं जो आईफोन में नहीं मिलते हैं। ​

Credit: Samsung

​डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में सैमसंग आगे​



​एप्पल अपने आईफोन्स के लिए सैमसंग से डिस्प्ले टेक्नोलॉजी लेता है। फिर भी सैमसंग के फोन में QHD+ डायनामिक AMOLED टेक्नोलॉजी मिलती है, जो आईफोन से कहीं बेहतर है।


Credit: Samsung

You may also like

आधे घंटे में खत्म हो जाती है लैपटॉप की ब...
Samsung Galaxy S25 Ultra के 5 बड़े बदलाव

​कस्टमाइजेशन के लिए OneUI​

​सैमसंग का OneUI आपको अपने फोन को पर्सनलाइज करने के ढेरों ऑप्शन देता है। वहीं, एप्पल iOS में अब जाकर होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन मिला है।


Credit: Samsung

​200MP कैमरा​

सैमसंग गैलेक्सी S25 Ultra में 200MP का कैमरा सेंसर है, जबकि आईफोन अभी भी केवल 48MP कैमरा सेंसर ही ऑफर करता है।

Credit: Samsung

​लार्ज बैटरी साइज​



​सैमसंग गैलेक्सी S25 Ultra में बड़ी बैटरी मिलती है, जिससे ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलता है। वहीं, आईफोन की बैटरी साइज अक्सर छोटी होती है।


Credit: Samsung

​AI फीचर्स​




​सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन्स में Galaxy AI के जरिए एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स पेश किए हैं। दूसरी तरफ, एप्पल का Apple Intelligence अभी शुरुआती लेवल पर है।


Credit: Samsung

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आधे घंटे में खत्म हो जाती है लैपटॉप की बैटरी? काम आएंगे ये खास तरीके

ऐसी और स्टोरीज देखें