आपका फोन हो गया है Hack? अगर दिख रहे हैं ये साइन

Apr 23, 2025

आपका फोन हो गया है Hack? अगर दिख रहे हैं ये साइन

Vishal Mathel
आज के समय में स्मार्टफोन को हैक करना बहुत बड़ी बात नहीं है।

​आज के समय में स्मार्टफोन को हैक करना बहुत बड़ी बात नहीं है। ​

Credit: canva

किसी भी फोन को बहुत आसानी से हैक किया जा सकता है।

​किसी भी फोन को बहुत आसानी से हैक किया जा सकता है। ​

Credit: canva

यहां हम आपको 5 ऐसे सिग्नल बता रहे हैं जिनसे आप अपने फोन हैक का पता लगा सकते हैं।

​यहां हम आपको 5 ऐसे सिग्नल बता रहे हैं जिनसे आप अपने फोन हैक का पता लगा सकते हैं। ​

Credit: canva

​1. फोन अचानक स्लो हो गया हो​​



​अगर आपका फोन पहले स्मूथ चलता था लेकिन एकदम से बहुत स्लो हो गया है, ऐप्स खुलने में समय लगता है या टच रिस्पॉन्स धीमा हो गया है, तो आपका फोन हैक हो सकता है।


Credit: canva

You may also like

चीन का 10G इंटरनेट धमाका, अब इंटरनेट नही...
धम्म से गिरी Samsung S24 Ultra की कीमत, ...

​2. बैटरी तेजी से हो रही हो खत्म ​



​अगर आपके फोन की बैटरी जरूरत से जल्दी खत्म हो रही है तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि कोई जासूसी ऐप (spyware) बैकग्राउंड में लगातार एक्टिव है।


Credit: canva

​3. अनजान ऐप्स इंस्टॉल हो गए हों​​



​अगर आपने कोई ऐप डाउनलोड नहीं किया लेकिन फिर भी आपके फोन में कोई नया आइकन या ऐप दिख रहा है, तो ये किसी हैकर ने रिमोटली ऐप इंस्टॉल किया हो सकता है।


Credit: canva

​5. फोन अपने आप रिस्टार्ट हो रहा हो​​



​फोन का बार-बार अपने आप रीस्टार्ट होना या कुछ अजीब हरकतें करना (जैसे स्क्रीन अपने आप ऑन होना), ये सब संकेत हो सकते हैं कि किसी ने रिमोट एक्सेस लिया हुआ है।


Credit: canva

​4. डेटा खपत बढ़ना​​



​अगर आप इंटरनेट का कम इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन डेटा खपत काफी ज्यादा हो रही है तो हो सकता है कोई मालवेयर आपकी जानकारी इंटरनेट के जरिए बाहर भेज रहा हो।


Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चीन का 10G इंटरनेट धमाका, अब इंटरनेट नहीं, रॉकेट चलेगा!

ऐसी और स्टोरीज देखें