तृप्ति डिमरी के गांव जाने का रास्ता, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी फीका

Apr 17, 2025

तृप्ति डिमरी के गांव जाने का रास्ता, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी फीका

prabhat sharma
​बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी​

​​बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी​​


बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं और वह अपने गांव में समय बिताना बेहद पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

​गांव जाना पसंद​

​​गांव जाना पसंद​​


उत्तराखंड की रहने वाली तृप्ति शांति और सुकून के दो पल की तलाश में अक्सर अपने गांव जाती हैं।

Credit: Instagram

​ककोड़ाखाल​

​​ककोड़ाखाल​​


तृप्ति डिमरी ककोड़ाखाल गांव की रहने वाली हैं जो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित है।

Credit: Instagram

​​मनमोह लेगा नजारा​​


प्राकृतिक सुंदरता से भरे तृप्ति डिमरी के गांव की हरियाली, नदियां और पहाड़ियां पर्यटकों को खास आकर्षित करती हैं।

Credit: Instagram

You may also like

फैमिली वेकेशन के लिए 8 बेस्ट लोकेशन, छुट...
तुम भी घूमोगे बैंकॉक, 4 रात करो फुल टू म...

​​अनूठी संस्कृति​​


पारंपरिक भोजन, पारंपरिक उत्सव के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आप तृप्ति के गांव जा सकते हैं।

Credit: Instagram

​​घूमने की जगहें​​


इस गांव के पास आप रुद्रप्रयाग शहर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। रुद्रप्रयाग संगम, यमुनोत्री धाम और बद्रीनाथ धाम की यात्रा भी यहां से करने के बारे में सोचा जा सकता है।

Credit: Instagram

​​ककोड़ाखाल तक ऐसे पहुंचें​​

ककोड़ाखाल पहुंचने के लिए आपको रुद्रप्रयाग तक की यात्रा करनी होगी इसके बाद रुद्रप्रयाग टैक्सी लेकर आप ककोड़ाखाल पहुंच सकते हैं।





Credit: Instagram

​​एडवेंचर एक्टिविटी​​


साहसिक गतिविधियों में रूची रखने वाले पर्यटकों के लिए ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है यहां ट्रैकिंग की जा सकती है।

Credit: Instagram

​​मेले का बनें हिस्सा​​


गांव में होने वाले मेले को करीब से देखने के लिए भी आप इस गांव का रुख कर सकते हैं। हरियाली देवी मेला, बेशाखी मेला यहां काफी फेमस है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फैमिली वेकेशन के लिए 8 बेस्ट लोकेशन, छुट्टियां मनाने के लिए जा सकते हैं घूमने

ऐसी और स्टोरीज देखें