Mar 22, 2025
आप जब भी ट्रेन से सफर करने के लिए रिजर्वेशन करेंगे तो टिकट पर आपको PNR नंबर लिखा मिलेगा
Credit: Canva/X
PNR नंबर का मतलब है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड। यह बहुत अहम नंबर होता है
Credit: Canva/X
10-डिजिट का यूनिक नंबर PNR हर बुक किए गए रिजर्वेशन टिकट पर लिखा होता है
Credit: Canva/X
बात करें इसकी अहमियत की तो PNR नंबर से कन्फर्म, वेटिंग लिस्ट या आरएसी जैसे बुक टिकट के स्टेटस का पता लगता है
Credit: Canva/X
दरअसल सेंटर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स एक डेटाबेस ऑपरेट करता है, जिसमें पैसेंजर्स की डिटेल्स रखी जाती है
Credit: Canva/X
एक PNR नंबर पर ज्यादा से ज्यादा छह यात्री ही शामिल हो सकते हैं। इसका मतलब है कि छह लोग ही एक साथ रिजर्वेशन करा सकते हैं
Credit: Canva/X
अगर आप इंटरनेट या फोन के जरिए टिकट पर यात्रा की जानकारी चाहते हैं तो ये पीएनआर नंबर के जरिए ही मिलेगी
Credit: Canva/X
PNR नंबर में यात्री के नाम के अलावा आयु, लिंग, बर्थ प्रेफरेंस ट्रेन नंबर, तारीख, बोर्डिंग स्टेशन, क्लास और कोटा डिटेल होती है
Credit: Canva/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स