Mar 17, 2025
फ्लैट खरीदते समय सही मंजिल चुनना बहुत जरूरी होता है। यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जो आपको सही फ्लैट चुनने में मददगार होंगी।
Credit: Canva
निचली मंजिलों पर भूकंप के झटके कम महसूस होते हैं, जिससे सुरक्षा ज्यादा रहती है।
Credit: Canva
ग्राउंड या लोअर फ्लोर बुजुर्गों और छोटे बच्चों के लिए सही रहते हैं क्योंकि सीढ़ियां या लिफ्ट का झंझट कम होता है।
Credit: Canva
ऊपरी मंजिलों पर गर्मी अधिक होती है, जबकि निचली मंजिलें गर्मियों में ठंडी रहती हैं।
Credit: Canva
वहीं ऊपरी मंजिलों से शहर, गार्डन या प्राकृतिक नजारे देखने को मिलते हैं, जो निचली मंजिलों पर संभव नहीं होता।
Credit: Canva
ऊपरी मंजिलों पर ट्रैफिक और सड़क का शोर कम सुनाई देता है, जिससे शांति मिलती है।
Credit: Canva
ऊपरी मंजिलों पर चोरी या अनधिकृत प्रवेश की संभावना न के बराबर होती है, जिससे घर की सुरक्षा बढ़ जाती है।
Credit: Canva
अगर आपको शांति और व्यू चाहिए तो ऊपरी मंजिलें सही हैं, लेकिन अगर सुविधा और कम तापमान चाहिए तो निचली मंजिलें बेहतर हैं।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स